रीवा जिले की जवा तहसील से सनसनीखेज धार्मिक खबर..
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जवा तहसील के ग्राम बौसड मे दिनांक 30 जुलाई 2030 को आदिवासियों के द्वारा बनाए जा रहे कुलदेवता बड़ा देव मंदिर निर्माण का भूमि पूजन राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हरीश तिवारी के द्वारा किया गया तिवारी ने कहा कि बड़ा देव आदिवासी समाज के कुल पूज्य हैं और यह पुनीत कार्य श्रीमती उर्मिला सिंह मरकाम राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आनंद श्याम प्रदेशाध्यक्ष तथा पार्टी सचेतक राम बगस भारती के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामकिशन कोल जवाहिर कोल पलाउ जयसवाल विनोद कुमार कुशवाहा शिवलाल कोल श्रीमती अंगनी देवी कोल रामप्रसाद कोल आदि लोग उपस्थित रहे तिवारी ने कहा कि यह एक पुनीत धार्मिक कार्य है हमारे जानकारी के मुताबिक सतना जिला के बरौंधा गांव में प्राचीन बड़ा देव का मंदिर आज भी है रीवा जिले में शायद यह पहले आदिवासी हैं जिनके द्वारा बड़ा देव मंदिर का निर्माण कराने का मनसा बनाया गया है बड़ा देव का अर्थ होता है जो जब जो सबसे बड़ा देवता हो राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी आर्थिक सामाजिक न्याय मूलक समाज की स्थापना करने के लिए दृढ़ संकल्पित है
NEWS REPORTER RAJU MARKAM 9301309374