रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पटेल ने सिरमौर विधानसभा क्षेत्र ब्लॉक जवा मंडलम और सेक्टर अध्यक्षों की बैठक प्रभारी पूर्णेंद द्विवेदी एवम् ब्लॉक अध्यक्ष धनेंद्र द्विवेदी की उपस्थिति रहे तथा डभौरा ब्लॉक के बरहुला मंडल के सेक्टर और बीएलए पदाधिकारियों की बैठक प्रभारी शत्रुघ्न सिंह के मुख्यअतिथि अरुण सिंह पिंटू की अध्यक्षता तथा जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह बरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेन्द्र पांडेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सर्वहारा वर्ग के लोगों का स्वाभिमान और सम्मान सुरक्षित है।
कांग्रेस पार्टी ने सदैव दलित आदिवासी किसानों और मजदूरों को आगे बढ़ाने के लिए नीतियां और कार्यक्रम बनाकर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने में आम भूमिका निभाई है। कांग्रेस पार्टी ने धर्म के नाम पर जांति के नाम पर कभी लड़ाने का काम नहीं किया कांग्रेस पार्टी जो कहती है उसे करके दिखाती है। वहीं भाजपा सिर्फ लोगों को जाति और धर्म के नाम पर गुमराह करके आपस में लड़ा कर अपना फायदा तलाशने की कोशिश करती है कहती कुछ है और करती कुछ है। लोगों को भ्रमित कर समस्याओं से भटकाने का काम करती है ऐसी जन विरोधी पार्टियों से हम लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। आज हम सभी को एकजुटता के साथ पार्टी की मजबूती के लिए काम करने की आवश्यकता है और पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने की जरुरत है। श्री पटेल ने सिरमौर क्षेत्र के ग्राम कोटवा करवाल पुरवा जहदर और बम्हना में कांग्रेस पार्टी की जन हितैषी नारी सम्मान योजना के आवेदन फार्म भरवाया और बताया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 18 वर्ष से ऊपर महिलाओं को हर महीने 1500/रूपये मिलेगा, गैस सिलेंडर 500में,100 यूनिट बिजली मुफ्त और 200 यूनिट आधे दर पर, किसानों की कर्ज माफी होगी और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम लागू होगी।कांग्रेश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी के वचन पत्र में इन योजनाओं को शामिल किया है। पार्टी की सरकार बनते ही इन योजनाओं का लाभ आमजन को मिलने लगेगा। श्री पटेल ने क्षेत्रीय भ्रमण में ग्राम सेमरिहा में छितानी लाल मिश्रा की धर्मपत्नी चंपागढ़ प्लाट में अजय यादव बीएलए की माताजी के और बरहुला में महेश प्रसाद नापित के छोटे भाई के निधन पर उनके घर जाकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
संवाददाता आशीष पाटकर की रिपोर्ट
news reporter raju markam 9301309374