राजा दलपत शाह मरावी जी की प्रतिमा स्थापित करने’
महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न,,
24-7-2023 को 5.0 बजे माननीय विधायक दिनेश राय मुनमुन व श्री बी एस परतेती प्रदेश अध्यक्ष गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति में सिवनी दलसागर तालाब में गोंड राजा दलपत शाह मरावी जी की प्रतिमा स्थापित करने संबंधित चर्चा हेतु बाहुबली हाटल में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रतिमा स्थापित करने व कैसी बनेगी प्रतिमा इस पर आम सहमति के साथ अन्य विषय पर चर्चा की गई।
गोंड समाज महासभा जिला कमेटी सिवनी की मांग पर राजा दलपत शाह मरावी सामुदायिक भवन बनाने के लिए माननीय विधायक ने अपने निधि से 10.00 लाख रुपये देने की बात कही।
उक्त बैठक में समस्त संगठन के पदाधिकारी गण…. शामिल हुए…
news reporter raju markam 9301309374