भाजपा कांग्रेस एक थैली के चट्टे बट्टे|
भाजपा कांग्रेस एक थैली के चट्टे बट्टे
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के अतरैला में जन अस्मिता यात्रा के संयोजक एवं पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में अतरैला में मतदान क्रेद वार कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुआ इस बैठक में तकरीबन हजार कार्यकर्ता उपस्थित रहे लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि भाजपा कांग्रेस एक थैली के चट्टे बट्टे हैं इन्होंने स्थानीय स्तर पर कहा कि पटेहरा और सिरमौर के बीच पढ़ने वाली पहाड़ में टनल निर्माण का कार्य कराना तथा गोहटा हजार लिंगी को पर्यटन स्थल बनाना एवं ओवरी से सिमरिया के लिए यमुना प्रसाद शास्त्री के कार्यकाल में जो सड़क निर्माण कार्य हुआ था उसे पूरा कराना एवं गोबर प्लांट लगाकर गोवर खरीदी कराना विंध्य प्रदेश को पृथक विंध्य राज्य का दर्जा दिलाने का कार्य करना मेरा संकल्प है मैं अभी इस बात को रोड और सड़क में उठाकर शासन का ध्यान आकृष्ट कर आता हूं यदि सिरमौर विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला तो विधानसभा में इसकी लड़ाई लडूंगा उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा अपने उद्बोधन में लक्ष्मण तिवारी को सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जिताने का संकल्प लिया गया कहा गया कि लक्ष्मण तिवारी चाहे जिस दल से आए हम लोग लक्ष्मण तिवारी को जानते हैं हमारा विधायक यदि गरीब हितैषी है क्षेत्रीय विकास करने में सोच रखता है तभी विकास होगा उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा लक्ष्मण तिवारी जिंदाबाद के नारे लगाए गए |
हरीश तिवारी ब्यूरो प्रमुख दैनिक गोंडवाना लैंड न्यूज़ रीवा मध्य प्रदेश
news reporter raju markam 9301309374