रीवा जिले के जवा जनपद में आदिवासी सरपंच के साथ दबंगों ने किया व्यापक मारपीट…..

कार्यवाही की मांग

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जनपद पंचायत जवा के ग्राम पंचायत नीबा के सरपंच अमरजीत कोल के साथ ग्राम भनिगवा निवासी के द्वारा व्यापक पैमाने पर मारपीट किया गया लेकिन बताते हैं कि पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी को नहीं गिरफ्तार किया गया है इस आशय का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय गोडवाना पार्टी के जिला अध्यक्ष अमृत लाल कोल ने कहा कि यदि आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है आरोपी फरार है तो तत्काल आरोपी के संपत्ति को राजसात कर देना चाहिए तथा राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के जिला अध्यक्ष अमृतलाल कोल ने कहा कि इस बिंदु की भी जांच होनी चाहिए घटना की जानकारी पुलिस को कितने बजे प्राप्त हुई और f.i.r. कितने बजे दर्ज किया गया अगर पुलिस की लापरवाही सामने आता है तो दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना चाहिए रागोपा नेता कोल ने कहा कि यदि सही ढंग से कार्यवाही नहीं किया गया गरीब आदिवासी को न्याय नहीं दिया गया तो राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी आंदोलन करेगा

हरीश
ब्यूरो प्रमुख दैनिक गोंडवाना लैंड समाचार जिला रीवा मध्य प्रदेश

news reporter raju markam 9301309374

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *