अगर किसी ने अपने जानवर खुले में छोड़े तो उसे सजा बतौर जूते मारे जाएंगे वहीं जुर्माना भी लगाया जाएगा। एसडीएम अब कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
खुले में मवेशी छोड़ने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि ऐसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है। इसके लिए एक अजीब फरमान जारी किया गया है। अगर किसी ने खुले में जानवर छोड़े तो उसे पांच जूते मारे जाएंगे और पांच सौ रुपये का जुर्माना लगेगा सो अलग। इसे पढ़कर आप चौंक गए होंगे पर इस आदेश को लेकर गांवों में इसकी मुनादी भी कराई गई है। आरोप है कि सरपंच और सचिव के कहने पर ऐसा किया जा रहा है।
मामला शहड़ोल जिले के जयसिंहनगर जनपद के ग्राम पंचायत नगनौडी और सोहागपुर जनपद के खैरहा ग्राम पंचायत का है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां के सरपंच व सचिव ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है। उन्होंने ढोल-बजवाकर मुनादी कराई है कि यदि गांव के लोगों के मवेशी खुले में घूमते मिले तो 5 पनही ( 5 जूते मारकर ) 5 सौ का जुर्माना किया जाएगा। वहीं खैरहा में फरमान और सख्त हो गया.. जहां एक हजार जुर्माना, और 25 जूते पड़ेंगे। अब ऐसे फरमान से ग्रामीणों में रोष है। इस बेतुके फरमान का वीडियो सोसाल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि मुनादी का वीडियो वायरल होने के बाद गांव के सभी लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीण ब्रजकिशोर तिवारी व रामरतन बैगा ने आपत्ति जताते हुए इसे पूर्णतः गलत ठहराया है। वहीं इस मुनादी के बाद गांव वालों ने पंचायत का घेराव किया एवं क्षेत्र के एसडीएम को वॉट्सएप और फोन के माध्यम से जानकारी देते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है। साथ ही कार्रवाई की मांग की जा रही है।
जयसिंहनगर एसडीएम भागीरथी लहरे का कहना है कि उन्हें वॉट्सएप के माध्यम से जानकारी मिली थी, अभी तक ऐसी कोई वीडियो क्लिपिंग नही आई है। यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी। ठीक इसी प्रकार का एक वीडियो जिले के सोहागपुर जनपद के खैरहा ग्राम पंचायत से सामने आया है जिसमें मुनादी में कहलवाया है कि आवारा मवेशी छोड़े गए तो 1 मवेशी का 1 हजार जुर्माना और 25 पनही (जूते) बजी। लिखित शिकायत नहीं आई है। वीडियो के माध्यम से मैंने भी देखा है शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
news reporter raju markam 9301309374