रीवा पूर्व जनपद अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह पटेल सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में लहरा सकते हैं कांग्रेस का परचम
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र जवा जनपद का अधिकांश भाग सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में आता है जिस कारण तराई अंचल का विधानसभा में मतदान फैसला का कारण बनता है हालाकी कांग्रेस पार्टी से कई नेता विधानसभा का टिकट पाने के जुगाड़ में लगे हैं सर्वाधिक नाम जन चर्चा में राजमणि पटेल एवं उनके पुत्र का आ रहा है वही प्रदीप सिंह पटना गिरीश सिंह का नाम भी जन चर्चा में चल रहा है|
लेकिन शनै शनै पूर्व जनपद अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह का नाम भी उठने लगा कमलेश्वर सिंह तराई अंचल के निवासी हैं यह 5 साल जनपद पंचायत जवा के निर्वाचित अध्यक्ष रहे जिनके ऊपर कोई भी आम जनता भ्रष्टाचार का आरोप जातिवाद का आरोप नहीं लगा सका ना आज भी लोग लगाते हैं सरल एवं मिलनसार स्वभाव के कारण हर जाति वर्ग में इनकी पकड़ है लोगों का कहना है कि यदि कमलेश्वर पटेल को कांग्रेस पार्टी के द्वारा टिकट मिल गया तो सिरमौर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस की स्थिति मजबूत होगी हालांकि जवा जनपद के अध्यक्ष बनने के बाद भी कमलेश्वर पटेल कांग्रेस पार्टी में ही रहे जबकि कांग्रेस पार्टी के दम पर ना तो यह चुनाव जीते थे नाही जनपद अध्यक्ष बने अपने व्यक्तित्व पर चुनाव जीतकर जनपद अध्यक्ष का पद पाने में सफल रहे प्रदेश से लेकर केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी कांग्रेसी स्वभाव के कमलेश्वर पटेल भारतीय जनता पार्टी का दामन नहीं थामे आज कई ऐसे नेता हैं जो टिकट मिलने के लिए दलों का दामन थाम लेते हैं अगर टिकट नहीं मिला तो दल की बात करना ठीक से उनके जुबान में नहीं आता अभी हाल में ही चित्रकूट की महान संत कोतवाल भैरोनाथ महाराज से मिलकर पूर्व जनपद अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह पटेल आशीर्वाद ग्रहण की टिकट देने का काम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का लेकिन मतदान में आम जनता उसी को वोट देती है जिसका खुद का व्यवहार आम जनता में होता हालांकि कई कांग्रेसी स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि कमलेश्वर पटेल को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया तो सिरमौर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी का परचम लहराने की उम्मीद ज्यादा बढ़ जाती आगे क्या होगा कांग्रेस पार्टी और मतदाता जान।
संवाददाता आशीष पाटकर की रिपोर्ट
news reporter raju markam 9301309374