मुख्यमंत्री श्री चौहान जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो कर, सभा को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्राप्त अधिकृत प्रवास कार्यक्रम अनुसार बुधवार 19 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे ग्राम सुकतारा हैलीपेड में आगमन होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 2.40 बजे हैलीपेड सुकतारा से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.55 बजे छिंदवाड़ा चौक गणेश मंदिर सिवनी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 3 बजे से सायंकाल 4 बजे तक रोड शो के दौरान गणेश मंदिर छिंदवाड़ा चौक से मठ स्कूल, ढीमरी मोहल्ला चौक, दुर्गा चौक, नेहरू रोड, नगर पालिका चौराहा, बस स्टेंड से होते हुए दल सागर टापू पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री श्री चौहान राजा दलपत शाह की मूर्ति का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सायं 4 बजे एमएलबी रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर बने सभा मंच के माध्यम से जिले वासियों को संबोधित करेंगे। सांय 5.45 बजे हैलीपेड सुकतारा पहुंचकर हैलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
news reporter raju markam 9301309374