दतिया के उत्राव कस्बे मैं स्कूल के घर जा रही दो संगी बहनों को बंधक बनाकर बड़ी बहन के साथ गैगरेप का मामला सामने आया है इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष के बेटे और उसके तीन साथियों के नाम पुलिस की रिपोर्ट मैं सामने आए हैं पुलिस ने काफी देर बात एफ आई आर दर्ज की दबाव बढ़ा। पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । एक आरोपी अमन यादव अभी भी फरार है।
उसके ऊपर ₹10000 रुपए का पुलिस ने इनाम घोषित किया है ।जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें मंडल अध्यक्ष के बेटे और उसके दो नाबालिग दोस्त शामिल है। पीड़ित लड़की अपने घर पहुंची और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । परिजनों ने उसे देखा और फांसी के फंदे से उतारा। छोटी बहन ने परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी। उसके बाद माता पिता, बेटी को लेकर रात में ही था |
गैग पीड़ित के अनुसार हाई स्कूल से घर आ रही थी ।रास्ते में भाजपा मंडल अध्यक्ष का बेटा, उसके तीन दोस्त विकेश उसे विक्की साहू, अमन यादव एवं एक अन्य दोस्त ने उसे पकड़ लिया। पास के ही एक घर मैं उसे खींच कर ले गए ।जहां दोनों बहनों को बंधक बनाया। बड़ी बहन के सात आरोपियों और उसके दोस्तों ने गैगरेप किया । छोटी बहन के साथ भी छेड़छाड़ की गई । आधे घंटे बाद लड़कियों को छोड़कर आरोपी भाग गए ।एसडीओपी कणिक श्रीवास्तव के अनुसार थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुजर ने रात में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी अमन यादव अभी फरार हैउस पर इनाम घोषित किया गया है ।उन्होंने कहा की लड़की की स्थिति मैं सुधार है। लड़की के स्थिति बेहतर हो जाने पर उसके बयान दिए जाएंगे|
news reporter raju markam 9301309374