अतिथि शिक्षक एवं जन शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री परशुराम कपाड़िया

16 मई को एनपीएस एवं नियमितता को लेकर जन शिक्षकों का आंदोलन होगा इस आंदोलन में लगभग 50,000 कर्मचारी उपस्थित होंगे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क र्सेकंड स्टॉप मैं अतिथि शिक्षक एवं जन शिक्षक संगठन के पदाधिकारी और पीड़ित कर्मचारी उपस्थित थे जो पिछले 2 मई से धरना आंदोलन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री परशुराम कपाड़िया ने बताया कि सरकार पिछले 3 साल से हमारी समस्या का समाधान नहीं कर रही है जबकि हमारी मांग कोई बड़ी नहीं है अब आर पार संघर्ष वरिष्ठा बहाली मंच मध्य प्रदेश द्वारा 9 मई को अंबेडकर पार्क तुलसी नगर भोपाल में मांग पूरी ना होने तक आमरण अनशन किया जाएगा माननीय मुख्यमंत्री जी घोषणा अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग में शामिल नवीन शिक्षक संवर्ग में शिक्षकों की 17 2018 के पूर्व की सेवा अवधि शून्य हो चुकी है वरिष्ठा की 1 सूत्री मांग प्रथम नियुक्ति दिनांक से लाभ दिया जाए क्योंकि जिस तरह से सरकार द्वारा शिक्षकों के साथ दूजा भाव किया जा रहा है हमारी जिंदगी को बर्बाद कर रहा है क्योंकि आज मातृशक्ति दिवस था महिला कर्मचारी भी सेवन होने के बाद 16 सो रुपए महीना पेंशन पा रही हैं जिसमें एक गैस का सिलेंडर भी नहीं आता है आज महिलाओं ने अपना दुख व्यक्त करते हुए बताया कि एक तरफ शिवराज हमको लाडली बहना बोलते हैं एक तरफ अपनी भांजी है बोलते हैं लेकिन भांजे और लालजी बहनों का हाल क्या है भरी दुपहरी में हम लोग संघर्ष करने के लिए विवश हैं हमारा परिवार कैसे चलेगा यह एक चिंतनीय है मामा बोलते कुछ है और कुछ है वह खुद आकर हमें देखें क्या वास्तव में वह अपनी भाइयों और बहनों का ध्यान वास्तविकता में रख रहे हैं क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *