पहली बार 62 दिन की श्री अमरनाथ यात्रा इस साल एक जुलाई से शुरू होगी। यह यात्रा रक्षा बंधन 31 अगस्त तक चलेगी, यात्रा के लिए पूरे देश में पंजीकरण 17 अप्रैल से शुरू होगा|

Amarnath Yatra 2023: first time Amarnath Yatra will be of 62 days, Aarti will be live

अमरनाथ यात्रा 2023 के शुरू होने की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। पहली बार 62 दिन की श्री अमरनाथ यात्रा इस साल एक जुलाई से शुरू होगी। यह यात्रा रक्षा बंधन 31 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के लिए पूरे देश में पंजीकरण 17 अप्रैल से शुरू होगा। बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा से सुबह व शाम की आरती का सीधा प्रसारण होगा। 

Amarnath Yatra 2023: first time Amarnath Yatra will be of 62 days, Aarti will be live

देश-दुनिया में बैठे श्रद्धालु रोजाना बाबा बर्फानी की आरती का लाभ उठा सकते हैं। यात्रा दोनों ट्रैक अनंतनाग जिले में पहलगाम तथा गांदरबल जिले में बालटाल से होगी। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्रा की तिथियों का एलान किया। ज्ञात हो कि इससे पहले 2009 में यात्रा 60 दिन की रही थी। इसी तरह 2010 में 55 दिन, 2013 में 55 दिन और वर्ष 2017 में 59 दिन की यात्रा हुई थी।विज्ञापन

Amarnath Yatra 2023: first time Amarnath Yatra will be of 62 days, Aarti will be live

उप राज्यपाल ने कहा कि प्रशासन श्रद्धालुओं तथा सेवा प्रदाताओं को बेहतरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। दूरसंचार सेवाएं यात्रा शुरु होने से पहले ही उपलब्ध करा दी जाएंगी। श्रद्दालुओं के रहने, बिजली, पानी, सुरक्षा तथा अन्य प्रबंधों के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करेंगे ताकि समय पर सभी प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित हो जाएं।

Amarnath Yatra 2023: first time Amarnath Yatra will be of 62 days, Aarti will be live

उप राज्यपाल ने उच्च स्तर की सफाई सुविधा तथा कूड़ा निस्तारण के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि 31 मार्च को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की हुई 44वीं बैठक में यात्रा शुरू होने की दो तिथियों 27 जून व एक जुलाई पर विचार किया गया था। इसके साथ ही पंजीकरण, हेलिकॉप्टर सुविधा, कैंप, लंगर सुविधा तथा यात्रियों के बीमा पर विचार किया गया था।विज्ञापन

Amarnath Yatra 2023: first time Amarnath Yatra will be of 62 days, Aarti will be live

श्रद्धालुओं को श्री अमरनाथ यात्रा एप से हर प्रकार की जानकारी सही समय पर मिलेगी। यात्रा, मौसम तथा ऑनलाइन सुविधाओं के बारे में इस एप से जानकारी मिल सकेगी। 

Amarnath Yatra 2023: first time Amarnath Yatra will be of 62 days, Aarti will be live

प्रशासन निर्बाध तथा सुचारु यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह की बिना किसी बाधा के यात्रा को सुचारु करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

News reporter raju markam 9301309374

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *