दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार की तारीफ़ की है और कहा है कि विपक्षी पार्टियों को साथ लाने की उनकी कोशिश सराहनीय है. उन्होंने कहा है कि इस काम में वो अपना ‘पूरा समर्थन’ देंगे.
इससे पहले बुधवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ख़ड़गे और राहुल गांधी से मुलाक़ात की थी. उन्होंने कहा कि वो अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं.
इस दौरान बिहार के उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
टेलीग्राफ़ अख़बार ने इस ख़बर को प्रमुखता से छापा है.
अख़बार लिखता है कि नीतीश से मुलाक़ात करने के बाद केजरीवाल ने कहा, “देश बेहद मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. केंद्र में मौजूद सरकार शायद आज़ादी के बाद के दौर की सबसे भ्रष्ट सरकार है.”
news reporter raju markam