पंजाब के बठिंडा स्थित एक सैन्य स्टेशन पर बुधवार तड़के हुई फायरिंग में घायल जवान चार की मौत हो गई

सेना के अधिकारियों ने बताया है कि ये घटना सुबह साढ़े चार बजे के करीब की है. हालांकि, सेना के अधिकारियों ने अब तक घटना के कारणों के जानकारी नहीं दी है.

सेना के अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि सैन्य स्टेशन से लापता हुई रायफल की भी जांच होगी.

वहीं, पंजाब पुलिस ने बीबीसी से कहा है कि ये घटना ‘आतंकवादी हमला’ नहीं है.

पंजाब पुलिस ने बताया है कि वो सेना के अधिकारियों के संपर्क में है. वहीं, सेना ने भी संयुक्त जांच की जानकारी दी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सेना की साउथ वेस्टर्न कमान ने एक बयान में बताया है, ” इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सेना की आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों ने गोलियां लगने की वजह से दम तोड़ दिया. किसी और जवान के घायल होने या फिर किसी और नुक़सान की जानकारी सामने नहीं आई है.”

सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि ये घटना सुबह साढ़े चार बजे की है.

बयान में जानकारी दी गई है कि सेना ने तुरंत कार्रवाई करने वाली टीमों को तैनात किया है और पूरे इलाक़े की घेरेबंदी कर दी गई है.

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ” घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. इसमें दो दिन पहले गुम हुई INSAS रायफ़ल और 28 गोलियों की संभावित संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.”

दो दिन पहले गुम हुई रायफ़ल

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन से दो दिन पहले 28 कारतूस वाली एक रायफ़ल गायब हो गई थी.

सेना और पुलिस जांच कर रहे हैं कि कहीं गोलीबारी की घटना में इसी रायफ़ल का इस्तेमाल तो नहीं किया गया है.

बीबीसी पंजाबी के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया है कि घटना के पीछे सेना के जवान ही तो नहीं है, इसकी भी जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *