भोपाल स्थित मानस भवन श्यामला हिल्स में यादव समाज का सम्मेलन दिनांक 15.4.२०२३कोआयोजित किय गया है
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक०३ ०४ २०२३सोमवार को यादव समाज के वरिष्ठ कांगेस नेता दामोदर सिंह यादव एवं समाज के सदस्यओ ने 9 मसाला रेस्टोरेंट में एक पेसवार्ता को संबोंधित करते हुए बताया की भोपाल स्थित मानस भवन श्यामला हिल्स में यादव समाज का सम्मेलन दिनांक 15! 04अपर्ल!२०२३कोआयोजित किय गया है इस सम्मेलन में यादव समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं नेता दामोदर सिंह यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मुख्य अतिथि के रूप में विषेश रूप में उपस्थित होंगे!
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री दामोदर सिंह यादव ने बताया कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए यादव समाज की भूमिका को लेकर निर्णय लिया जाएगा क्योंकि मध्यप्रदेश में यादव समाज के लगभग 35 लाख वोटर हैं इस हिसाब से एक लाख की यादव समाज की भूमिका विधानसभा पर विधानसभा वार मतदाता होने पर समाज के वरिष्ठ नेता को टिकट दिया जाए तथा सिर्फ कांग्रेसी नहीं अन्य दलों जैसे समाजवादी पार्टी आम आदमी पार्टी बहुजन समाज पार्टी मैं भी हमारे समाज के लोग विधायक नेता रहे हैं और हैं जिनको लेकर भी मंथन किया जाएगा और यादव समाज की विधानसभा और लोकसभा में भूमिका को सुनिश्चित करने के लिए राय मशवरा किया जाएगा वही श्री दामोदर सिंह यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी से लोगों का मोहभंग हो गया है अभी तक शिवराज सिंह चौहान ने 2000 घोषणा की हैं इनमें से अधिकतर घोषणाओं पर अमल नहीं किया गया है वही अभी जो लाडली बहना योजना चल रही है लगभग हमारी 40000000 नारी शक्ति इस योजना में दावेदार हैं लेकिन मैं दावा करता हूं कि लगभग 18 लाख से ज्यादा नारी शक्ति महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा बाकी यह घोषणा भी शिवराज सिंह की फेल होने वाली है।