मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक०३. ०४.२०२३सोमवार को यादव समाज के वरिष्ठ कांगेस नेता दामोदर सिंह यादव एवं समाज के सदस्यओ ने 9 मसाला रेस्टोरेंट में एक पेसवार्ता को संबोंधित करते हुए बताया की भोपाल स्थित मानस भवन श्यामला हिल्स में यादव समाज का सम्मेलन दिनांक 15,04.२०२३कोआयोजित किय गया है इस सम्मेलन में यादव समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं नेता दामोदर सिंह यादव और कां ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मुख्य अतिथि के रू

भोपाल स्थित मानस भवन श्यामला हिल्स में यादव समाज का सम्मेलन दिनांक 15.4.२०२३कोआयोजित किय गया है

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक०३ ०४ २०२३सोमवार को यादव समाज के वरिष्ठ कांगेस नेता दामोदर सिंह यादव एवं समाज के सदस्यओ ने 9 मसाला रेस्टोरेंट में एक पेसवार्ता को संबोंधित करते हुए बताया की भोपाल स्थित मानस भवन श्यामला हिल्स में यादव समाज का सम्मेलन दिनांक 15! 04अपर्ल!२०२३कोआयोजित किय गया है इस सम्मेलन में यादव समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं नेता दामोदर सिंह यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मुख्य अतिथि के रूप में विषेश रूप में उपस्थित होंगे!

Damodar singh yadav Fance Club

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री दामोदर सिंह यादव ने बताया कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए यादव समाज की भूमिका को लेकर निर्णय लिया जाएगा क्योंकि मध्यप्रदेश में यादव समाज के लगभग 35 लाख वोटर हैं इस हिसाब से एक लाख की यादव समाज की भूमिका विधानसभा पर विधानसभा वार मतदाता होने पर समाज के वरिष्ठ नेता को टिकट दिया जाए तथा सिर्फ कांग्रेसी नहीं अन्य दलों जैसे समाजवादी पार्टी आम आदमी पार्टी बहुजन समाज पार्टी मैं भी हमारे समाज के लोग विधायक नेता रहे हैं और हैं जिनको लेकर भी मंथन किया जाएगा और यादव समाज की विधानसभा और लोकसभा में भूमिका को सुनिश्चित करने के लिए राय मशवरा किया जाएगा वही श्री दामोदर सिंह यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी से लोगों का मोहभंग हो गया है अभी तक शिवराज सिंह चौहान ने 2000 घोषणा की हैं इनमें से अधिकतर घोषणाओं पर अमल नहीं किया गया है वही अभी जो लाडली बहना योजना चल रही है लगभग हमारी 40000000 नारी शक्ति इस योजना में दावेदार हैं लेकिन मैं दावा करता हूं कि लगभग 18 लाख से ज्यादा नारी शक्ति महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा बाकी यह घोषणा भी शिवराज सिंह की फेल होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *