गोंड समाज महासभा ने बड़ादेव स्थापना दिवस पर निकाली कलश यात्रा

केवलारी;- दिनांक 29 मार्च 2023 को ग्राम अहरवाड़ा, तहसील केवलारी जिला सिवनी में गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी अहरवाड़ा द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़ादेव स्थापना दिवस पर विशाल कलश यात्रा डीजे साऊंड सिस्टम के साथ ग्राम के समस्त देवी देवताओं की पूजा अर्चना एवं बड़ादेव गोंगों गोंडी भूमका राज कुमार परते, प्रेम नारायण मरावी द्वारा संपन्न किया गया!

ग्राम कमेटी अहरवाड़ा के नवनियुक्त पदाधिकारी” सर्व श्री ग्राम कमेटी अध्यक्ष बसंत धूर्वे, उपाध्यक्ष देव सिंह सल्लाम, शिवशंकर सैयाम, कोषाध्यक्ष रूपसिंह धुर्वे, उप कोषाध्यक्ष दुजय सिंह उइके, सचिव रामचंद्र धुर्वे, सह सचिव पीतम सिंह उइके सहित अन्य 31 कार्यकारिणी सदस्य तथा


युवा प्रकोष्ठ- अहरवाड़ा अध्यक्ष जितेंद्र उइके, उपाध्यक्ष स्वराज उइके, आकाश धुर्वे,सुरेन्द्र धुर्वे, कोषाध्यक्ष राजाराम भलावी, सह कोषाध्यक्ष उमाशंकर भलावी, सचिव दिलेश उइके, सह सचिव राजू धुर्वे, कार्यकारिणी सदस्य संदीप भलावी, प्रकाश मर्सकोले, आशीष धुर्वे, हर्षित धुर्वे, राजेश धुर्वे, दीपक धुर्वे, दीपेश उइके, अरविंद धुर्वे, सुनील धुर्वे, श्याम सिंह, धर्मेन्द्र धुर्वे, हरिलाल धुर्वे कैलाश उइके, उमेश उइके, संजय भलावी, अजय उइके, नूर सिंह उइके को प्रदेश अध्यक्ष बी एस परतेती व अन्य पदाधिकारी ने नियुक्ति पत्र देकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई!

तत्पश्चात संबोधन की श्रृंखला में आमंत्रित अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष बी एस परतेती ने गोंड समाज महासभा के मूल उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठित समाज ही अपना सर्वांगीण विकास उत्थान व सुरक्षा करता है,इसलिए संगठन से जुड़कर गोंड समाज का सर्वांगीण विकास/ उत्थान करें, गोंड समाज महासभा राजनैतिक नहीं,गोंड जाति का जातिगत सामाजिक संगठन है जो पूरे मध्यप्रदेश में गोंड बाहुल्य जिला में कार्यरत हैं और गोंड समाज के सर्वांगीण विकास उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं!, बालाघाट जिला अध्यक्ष राधे लाल मर्सकोले ने गोंड समाज के तीज त्यौहारों,पूजा पद्धति की जानकारी दी वहीं,सिवनी जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह तिलगाम ने नशा मुक्त समाज बनाने और अच्छी शिक्षा के साथ साथ आर्थिक बचत करने पर जोर दिया, केवलारी ब्लॉक संरक्षक गहन सिंह भलावी ने गोंडवाना भूभाग और गोंड शासकों के शासन काल और सल्ला गांगरा शक्ति के बारे में जानकारी दी, अहरवाड़ा सरपंच राजकुमार गोहेंद्र ने बड़ादेव ठाना के विकास में हर संभव मदद करने की बात कही!
जबलपुर जिला सचिव इंजीनियर प्रमोद उइके ने मंच का सफल संचालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, सगा जनों का आभार व धन्यवाद प्रकट किया!

उक्त कार्यक्रम में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बी एस परतेती, गोंडी भूमका प्रकोष्ठ- के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद परते, जबलपुर जिला सचिव इंजीनियर प्रमोद उइके, बालाघाट जिला अध्यक्ष राधे लाल मर्सकोले, सिवनी जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह तिलगाम, केवलारी ब्लॉक संरक्षक गहन सिंह भलावी, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह धुर्वे, ब्लॉक उपाध्यक्ष गज्जू सैयाम, सदस्य मूल सिंह उइके छींदा सर्किल कमेटी संरक्षक मेहरू मर्सकोले, गोंडी धर्म, संस्कृति, साहित्य प्रकोष्ठ- सिवनी के जिला सह सचिव श्याम सिंह धुर्वे, केवलारी ब्लॉक अध्यक्ष झनक लाल इनवाती (सरपंच), कोचीवाड़ा ग्राम कमेटी अध्यक्ष गणेश उइके, उगली सेक्टर कमेटी अध्यक्ष सहत लाल सरुते, कार्यवाहक अध्यक्ष शेर सिंह मरावी, बालाघाट युवा प्रकोष्ठ- संजय इड़पाची,अहरवाड़ा सरपंच राजकुमार गोहेंद्र, पूर्व सरपंच राजेन्द्र पटेल, डॉ शिव राजपूत सहित क्षेत्रीय सगा जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही!

रात्री कालीन सास्कृतिक कार्यक्रम दिनेश मर्सकोले गोंडी गीत गायक एंड पार्टी ने गीत नृत्य के माध्यम से जनजागृति, संस्कृति,इतिहास की जानकारी के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *