नाम रोशनी उइके
सिवनी I एक आर्मी वाले लड़के के साथ मिलकर इन दोनों ने प्रति व्यक्ति से 20,000/- लेकर नौकरी दिलाने का वादा किया, भरोसा कर कर सभी ने इन्हें रुपए दे दिए ! यहां तक कि इन्होंने ठगी के नाम पर नकली जॉइनिंग लेटर भी दे दिया I
पूरी जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति जो स्वयं को आर्मी ऑफिसर राजू ऊईके बता रहI हैं द्वारा जो जॉइनिंग लेटर दिया गया उसमें जिक्र किया गया था कि 20 अप्रैल 2023 को जॉइनिंग लेवे छिंदवाड़ा जिले के उक्त कार्यालय पर जाने पर पता चला की यह सब झूठ है आपको उक्त व्यक्ति द्वारा ठगी का शिकार किया गया है वही
दिनांक 28 जनवरी 2023 को पता चला कि उक्त व्यक्ति का राजू ऊईके उसकी मृत्यु हो गई है यह जानकारी भी अपराधी रोशनी के द्वारा दी गई
वही जिला सिवनी के रुखद में निवासरत सरस्वती पद्रें, एवं आसपास के ग्राम में रहने वाले रोहिणी भलावी, रितु, दिनेश इनवाती, सौरभ गोंनगे, अरविंद्र परते, एवं एक और अन्य जिन्होंने अपराधी राजू ऊईके, के द्वारा बताए गए उक्त नंबर व बारकोड के द्वारा सभी से ₹20000 प्राप्त किए हैं
जानकारी के अनुसार उक्त आर्मी कार्यालय पर जाने पर कार्यालय प्रभारी द्वारा बोला गया मंगलवार की सुबह आकर आप अपने बयान एवं शिकायत उक्त थाने पर दर्ज कराएं परंतु डर के कारण उक्त फरियादी नहीं गएI
उन्हें डर था कि अगर घर वालों को पता चलI तो बहुत डांटगे, इस डर से अभी तक कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई क्योंकि अब कुछ लोगों द्वारा मजदूरी करके पैसा कमाया जा रहा था अब पैसों की तंगी कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अब उन्होंने मीडिया के द्वारा सहारा लेना उचित समझा
सरस्वती पद्रें द्वारा गोंडवाना लैंड न्यूज़ को संपर्क कर यह सूचना दी गई,
जॉब लगाने के लिए हमने ये रोशनी दीदी के वजह से भरोसा करके क्योंकि हम जानते बहुत अच्छे इसीलिये हमने भरोसा करके रुपए दिए, जो हमें इन ज्वाइनिंग लेटर दिया था फर्जी है ऐसे लोगों को जल्दी से जल्दी सजा दिया जाए ये लड़की जहां भी मिले इसे पुलिस के हवाले करे! रोशनी ऊईके निवासी सिवनी ग्राम पत्रई की रहने वाली हैं इन्होंने 2018 में घर से भागकर प्रेम विवाह किया था । एवं घर छोड़कर यह वर्तमान में आंध्र प्रदेश में निवासरत है,ग्रामीणों के द्वारा यह शंका जताई जा रही है कि उक्त व्यक्ति राजू ऊईके के साथ ही इसका प्रेम विवाह किया गया है तथा यह दोनों मिलकर ग्रामीण एवं छात्र छात्राओं को ठगी का शिकार कर रहे हैं