अंतरराष्ट्रीय जूडो चैंपियन का किया गया सम्मान

सिहोरा जबलपुर:- सुश्री जानकी गोंड ने 3 मार्च 2023 को नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर पुनः इतिहास रचा।
इसी संदर्भ में गोंड समाज महासभा सिहोरा के तत्वाधान में बीआरसी भवन सिहोरा में अंतरराष्ट्रीय जूडो चैंपियन जानकी गोंड का, कुंवर नीलेश प्रताप सिंह , कोमल कोरचे (जिला अध्यक्ष गोंड समाज महासभा जबलपुर )जी के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र एवं ₹11000 की राशि भेंट करके सम्मानित किया गया।


जिसमें नवनीत सिंह (तहसील अध्यक्ष गोंड समाज महासभा सिहोरा), रवि कुमार जी (अखिल भारतीय आदिवासी सबरी महासभा तहसील अध्यक्ष)एडवोकेट शैलेश धुर्वे जी एडवोकेट विमल जी, रामलोचन जी, अशोक सिंह जी ,डॉक्टर संतोष कोरचे सुशील मरावी जी रमेश जी श्याम नरेश कुमार कुलस्ते जी (भूमिका प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष) गुलाब से मरकाम जी,
शिवम ठाकुर जी शेष रामजी धुर्वे, मूरत सिंह जी मरकाम, दीपक ठाकुर, गजेंद्र सिंह जी धुर्वे, मोहन सिंह जी अय्याम, तरुण संस्कार एनजीओ से संजीव जी श्रीवास ओम प्रकाश जी पाल उपस्थित रहे महिला प्रकोष्ठ से तहसील अध्यक्ष अर्चना सिंह जी, श्रीमती ज्योति ठाकुर जी, सावित्री जी उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *