Urfi Javed Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) के अतरंगी फैशन के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल में भी उर्फी के अजीबोगरीब लुक का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है…
Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810
Urfi Javed Instagram: उर्फी जावेद (Urfi Javed) टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और क्रिएटिव एक्ट्रेस हैं. वह जिस तरह से हर दिन अपने फैशन सेंस से लोगों के होश उड़ाती हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है. एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरता है जब उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) अपने अतरंगी लुक को लेकर चर्चाओं में ना आएं. हाल में उर्फी जावेद (Urfi Javed New Look) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हसीना हरे रंग की जाली बदन पर लपेटे हुए नजर आ रही हैं…उर्फी (Urfi Javed Dress Ideas) के इस लुक में कमाल की यह बात है कि एक्ट्रेस ने कपड़े नहीं पहने लेकिन मास्क जरूर पहना है…!
बदन पर हरी जाली लपेटे घर से निकलीं उर्फी…!
उर्फी जावेद (Urfi Javed Instagram) का वायरल लुक इतना अतरंगी है कि लोग हसीना को देख नागराज बताने लग गए हैं. उर्फी (Urfi Javed Viral Video) को वायरल वीडियो में शरीर पर हरे रंग का जालीदार कपड़ा लपेटे देखा जा सकता है. उर्फी ने जालीदार कपड़ों में जमकर अपनी ब्रालेट और अंडर गारमेंट्स फ्लॉन्ट किए हैं. उर्फी (Urfi Javed Photos) के लुक का कमाल यहां नहीं खत्म होता है, अगर ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि उर्फी ने चेहरे पर उसी हरे रंग के जालीदार कपड़े का मास्क भी पहना है. उर्फी (Urfi Javed Tv Shows) ने अपना अतरंगी लुक गले में बड़ा-सा चोकर पहनकर पूरा किया है.
फैशन के मामले में खूब डेयरिंग है उर्फी!
अतरंगी फैशन (Urfi Javed Boyfriend) की क्वीन उर्फी जावेद हर दिन एक से बढ़कर एक ड्रेस आइडियाज लेकर आती हैं. कभी जाली से शरीर लपेट लेती हैं तो कभी साइकिल की चेन से. उर्फी (Urfi Javed Troll) ने तो नाखूनों तक से ड्रेस बना डाली है. उर्फी फैशन के मामले में खूब डेयरिंग है, उन्हें कभी भी किसी भी एक्सपेरिमेंट को करने में हिचक नहीं होती है.
यही कारण है कि उर्फी जावेद (Urfi Javed New Dress) ने अतरंगी फैशन के दम पर अपनी पहचान दुनियाभर में बना ली है. एक्टिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्फी को आज उनके फैशन सेंस के कारण ग्लैमरस वर्ल्ड में पहचाना जाता है.