Kundali Bhagya New Cast: टीवी के चर्चित शो में से एक है कुंडली भाग्य जिसमें अब तक श्रद्धा आर्या और शक्ति अरोड़ा लीड रोल प्ले करते आए हैं लेकिन अब खबर है कि शक्ति शो को बाय-बाय कह रहे हैं और उनकी जगह भूल भुलैया 2 में नजर आया ये एक्टर लेने जा रहा है.
Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810
Amar Upadhyay in Kundali Bhagya: कुंडली भाग्य टीवी का चर्चित शो है जो कई सालों से टीआरपी में बना है. इसकी हाई रेटिंग का कारण ही है कि बड़े जनरेशन लीप के बाद भी लोगों की इसमें रूचि बनी हुई है लेकिन इस लीप के कारण शो को कई कलाकार अलविदा भी कहने जा रहे हैं. खबर है कि इसमें लीड रोल निभा रहे एक्टर शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) भी हैं जो अब तक श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के अपोजिट नजर आ रहे थे. लेकिन उनके जाने के बाद अब शो में अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) की एंट्री कन्फर्म बताई जा रही है.
श्रद्धा आर्या के अपोजिट दिखेंगे अमर उपाध्याय
काफी समय से अमर उपाध्याय के नाम की चर्चा चल रही थी लेकिन अब उनकी एंट्री लगभग कन्फर्म ही हो गई है. यानि अब कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्या के अपोजिट नया चेहरा नजर आएगा. शो में बड़ा जनरेशन लीप भी आने वाला है. जिसके चलते किरदारों को उम्र में थोड़ा बड़ा दिखाया जाएगा. लेकिन शक्ति अरोड़ा इससे खुश नहीं थे जिसके कारण ही उन्होंने शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है.
भूल भुलैया में निभाया था तब्बू के पति का रोल
अमर उपाध्याय टीवी का जाना-माना चेहरा हैं जो फिल्मो में भी नजर आ चुके हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो से जिसमें वो मिहिर विरानी के रोल में छा गए थे. इसके अलावा वो मोलकी, क्योंकि तुम ही हो जैसे हिट शो का हिस्सा रहे. वहीं इस शोज के अलावा अमर उपाध्याय बीते साल कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 में भी दिखे. जिसमें वो तबू के पति के रोल में दिखे थे. अमर उपाध्याय को इंडस्ट्री में 3 दशक हो चुके हैं. वो 90s के हिट कॉमेडी शो देख भाई देख में भी नजर आए थे जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया.