Reseve Bank of India: देशभर में हुई नोटबंदी (demonetisation news) के बाद से करेंसी नोट को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. अगर आपने भी अपने घर में नोट जमा करके रख रखें हैं तो वित्तमंत्री की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई है.
Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810
Currency Note Latest News: देशभर में हुई नोटबंदी (demonetisation news) के बाद से करेंसी नोट को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. अगर आपने भी अपने घर में नोट जमा करके रख रखें हैं तो वित्तमंत्री की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने एक सर्कुलेशन जारी किया है. संसद में एक बार फिर से मंत्रालय से सवाल किया गया है कि नोटबंदी के बाद करेंसी नोट की वैल्यू में कितना इजाफा हुआ है… इसके साथ ही सरकार ने 500 और 2000 रुपये के नोट को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है.
मंत्रालय ने दी जानकारी
वित्त मंत्रालय की ओर से मिले उत्तर में लिखा है कि नोटबंदी के बाद में करेंसी नोट की वैल्यू में इजाफा देखने को मिला है. 28 फरवरी 2023 तक डिजिटल करेंसी e-rupee का कितना सर्कुलेशन हुआ है.
आरबीआई ने जारी की रिपोर्ट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट ( बैंक नोट्स और सिक्के) के मुताबिक साल 2017 में करेंसी का सर्कुलेशन 13,35, 200 करोड़ रुपये था. जीडीपी के अनुपात में ये 8.7 फीसदी है. मार्च 2018 में 18 लाख 21 हजार 318 करोड़ रुपये की करेंसी सर्कुलेशन में थी. ये जीडेपी के अनुपात में 10.7 फीसदी है. मार्च 2019 में 21 लाख 36 हजार 746 करोड़ करेंसी सर्कुलेशन में थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पोस्ट
आपको बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें जानकारी दी जा रही है कि विदेशी नागरिकों के लिए 500-1000 के पुराने नोट की एक्सचेंज करने की सुविधा को और आगे बढ़ा दिया गया है. इस पोस्ट को देखने के बाद में लोगों में खलबली मच गई है.
8 नवंबर को हुई थी नोटबंदी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी का ऐलान किया था. इसके बाद उसी दिन आधी रात से 500 और 1000 रुपये नोट का चलन देश में बैन हो गया. हालांकि, इसके बाद लोगों को बैंक से नोट बदलने की इजाजत दी गई थी.