Swara-Fahad Walima Card: स्‍वरा भास्‍कर और फहद के वलीमा का अनोखा कार्ड सामने आया, जानें दिल्‍ली के बरेली में होने वाली दावत में क्‍या है खास

Swara-Fahad Walima Card: बॉलीवुड अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर ने पिछले महीने मूल रूप से बहेड़ी के रहने वाले सपा नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी. स्वरा भास्कर अब बरेली की बहू बन चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली में रिसेप्‍शन पार्टी का आयोजन किया था. 

Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810

Swara-Fahad Walima Card: स्‍वरा भास्‍कर और फहद के वलीमा का अनोखा कार्ड सामने आया, जानें दिल्‍ली के बरेली में होने वाली दावत में क्‍या है खास

अजय कश्‍यप/बरेली : बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अब बरेली की बहू बन चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली में रिसेप्‍शन पार्टी का आयोजन किया था. इसमें दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव समेत कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं. अब बरेली भी रिसेप्‍शन पार्टी का आयोजन होना है. 19 मार्च को बरेली में होने वाले रिसेप्‍शन में कई बड़े दिग्‍गजों के पहुंचने की संभावना है. 

बरेली में होगी दावत 
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर ने पिछले महीने मूल रूप से बहेड़ी के रहने वाले सपा नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी. इसकी जानकारी स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर दी थी. इसके बाद स्वरा और फहद रीति-रिवाज से वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनका वैवाहिक समारोह दिल्ली में हुआ. इसके बाद अब स्वरा और फहद की शादी का दावत-ए-वलीमा बरेली में होने जा रहा है. 

दावत-ए-वलीमा का कार्ड सामने आया 
स्वरा और फहद की शादी का दावत-ए-वलीमा का कार्ड भी सामने आया है. यह कार्ड अपने आप में अनूठा है. कार्ड पर भारत का नक्शा बना हुआ है. इसमें लिखा है कि हम भारत के लोग, एक जगह पर इंकलाब जिंदाबाद लिखा है, दावत-ए-वलीमा का कार्ड बहेड़ी के चुनिंदा लोगों को दिया गया है. फहद के माता-पिता दिल्ली में ही हैं, बहेड़ी में उनके घर पर ताला लटका हुआ है.  दावत-ए-वलीमा बरेली के एक आलीशान रिसॉर्ट में होगा. 

एनडी तिवारी के करीबी रहे फहद के पिता 
बहेड़ी के रहने वाले फहद अहमद, समाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष हैं. फहद के पिता जिरार अहमद यूपी व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के करीबी रहे हैं. मोहल्ला इस्लामनगर नरायन नगला रोड निवासी फहद अहमद ने बहेड़ी से ही प्राथमिक शिक्षा ली थी. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई अलीगढ़ में की. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से स्नातक भी किया और मुंबई से पोस्ट ग्रेजुएट पूरी की. धरने प्रदर्शन में हिस्सा लिया, जिसमें एक NRC और CAA के खिलाफ धरना शाहीन बाग में हिस्सा लिया. वहीं, स्वरा भास्कर भी पहुंची थी, जहां से दोनों की जान पहचान हुई थी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *