Gold Price Today: सोने में र‍िकॉर्ड तेजी, अभी खरीदने वाले रहेंगे फायदे में! चेक कर लें 10 ग्राम का रेट

Gold-Silver Price: प‍िछले महीने की शुरुआत में सोने ने 58,500 रुपये और चांदी ने 71,000 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाया था. इसके बाद म‍िड फरवरी से लेकर मार्च के पहले हफ्ते तक सोने में 3000 रुपये से ज्‍यादा और चांदी में 8000 प्रत‍ि क‍िलो की ग‍िरावट देखी गई.

Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810

Gold Price Today: सोने में र‍िकॉर्ड तेजी, अभी खरीदने वाले रहेंगे फायदे में! चेक कर लें 10 ग्राम का रेट

Gold Price 16th March: सोने और चांदी की कीमत में प‍िछले कुछ महीनों से उठा-पटक चल रही है. फरवरी की शुरुआत में तेजी का र‍िकॉर्ड बनाने वाले सोने और चांदी ने इसी महीने के अंत में जबरदस्‍त ग‍िरावट का मुंह भी देखा. लेक‍िन एक बार फ‍िर से दोनों कीमती धातुओं के रेट में तेजी देखी जा रही है. फरवरी के पहले हफ्ते में सोना 58,500 रुपये और चांदी 71,000 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. लेक‍िन इसके बाद सोना 3000 रुपये से ज्‍यादा और चांदी करीब 8000 प्रत‍ि क‍िलो तक टूट गई. अब एक बार फ‍िर से दोनों कीमती धातुओं के रेट में तेजी देखी जा रही है.

65,000 पर जाने का अनुमान
जानकारों का अनुमान है क‍ि इस द‍िवाली तक सोने और चांदी के दाम में जबरदस्‍त तेजी आएगी. एक्‍सपर्ट ने सोने के दाम 65,000 रुपये और चांदी के 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंचने की उम्‍मीद जताई है. प‍िछले द‍िनों 58,500 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचने वाला सोना फ‍िर से चढ़कर 58,000 रुपये आसपास चल रहा है. चांदी में भी तेजी आई है और यह 67,000 के करीब पहुंच गई है. दुन‍ियाभर के बाजार में मंदी के बीच सोने और चांदी दोनों में ही उठा-पटक का दौर बना हुआ है.

MCX पर देखी गई ग‍िरावट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने और चांदी दोनों में ही ग‍िरावट का रुख देखा गया. प‍िछले द‍िनों 58,000 रुपये के पार जाने वाला सोना गुरुवार को 361 रुपये की ग‍िरावट के साथ 57975 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. चांदी प‍िछले द‍िनों 71,000 के पार चली गई थी. गुरुवार को यह 598 रुपये टूटकर 66701 रुपये पर ट्रेड करती देखी गई. इससे पहले बुधवार को सोना 58336 रुपये और चांदी 67299 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में चांदी टूटी, सोना चढ़ा
सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी दोनों के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा गया. सोने में तेजी और चांदी में ग‍िरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 223 रुपये चढ़कर 58115 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी में 361 रुपये की ग‍िरावट आई और यह 66500 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *