ग्राम ससना कला में हुआजन्मोत्सव कार्यक्रम

दमोह- 10- अक्टूबर 2021 गोंडवाना साम्राज्य की अमर वीरांगना रानी दुर्गावती जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया गोंड समाज महासभा जिला कमेटी युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में रानी दुर्गावती जी की झांकी बैंड बाजा के साथ घोड़े पर निकाली गई एवं समाज को नई दिशा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दमोह के अलावा सागर जबलपुर के सगा समाज उपस्थिति रही गोंड समाज के अलावा सभी सामाज के बुद्धिजीवियों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी एवं रानी दुर्गावती के यश गान का वर्णन किया


कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामा उरेती अतिथि खड़क सिंह गुलाब सिंह लक्ष्मी भूप सिंह के एस उरेती भाव सिंह प ताप सिंह राघवेंद्र सिंह जानकी मरावी संतोष राव साहब राजेंद्र सरुते महेंद्र मरकाम राजेंद्र राजाराम चंद्रभान सिंह मोहन सिंह द्वारका संदीप निक्की जाहर मो

हिनी अनीता से कौशल्या मेवार अंजलि धुर्वे कलावती इरकिरा गोपा कल्पना मरावी प्रीति आरती भूमिका संग से बृजेश परस्ते प्रकाश सिंह धुर्वे दमोह से नन्ही बालिकाओं नंदा मरावी प्रगति के काम तनुश्री आशी के द्वारा सतरंगी ध्वजा पर शानदार प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम का संचालन कर रहे के एस उरेती एवं नरेंद्र सिंह इरकिरा नेप्रस्तावित विषयों को रखा जिसमें गौड़ समाज को संगठित करने समाज के आर्थिक शैक्षणिक उत्थान के लिए गोंड समाज महासभा निरंतर प्रयत्नशील रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *