Upendra Kushwaha News: लंबे समय से जेडीयू से नाराज चल रहे कुशवाहा ने 20 फरवरी को आधिकारिक तौर पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की और नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का गठन किया. इस बीच केंद्र सरकार ने उपेंद्र कुशवाहा को Y + कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है.
Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810
Bihar News: जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पुरानी पार्टी के खिलाफ निशाना खोल दिया है. एक और जहां उनकी नई पार्टी में जेडीयू के कई नेता शामिल हुए हैं. वहीं वह विरासत बचाओ नमन यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 15 मार्च को सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से करने जा रहे हैं. यह यात्रा 20 मार्च को अरवल के कुर्था में जाकर समाप्त होगी. कहा यह भी जा रहा है कि जदयू के कई और नेता अभी कुशवाहा की पार्टी में शामिल होंगे.
जेडीयू के जिन नेताओं ने राष्ट्रीय लोक जनता दल का दामन थामा है. उसमें शामिल हैं- शंभूनाथ सिन्हा पूर्व प्रदेश महासचिव, सतीश शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ गया जदयू, राज किशोर सिंह पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू किसान प्रकोष्ठ, इंजीनियर शशिकांत पूर्व उपाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ जदयू , डॉ संजय कुमार पूर्व प्रदेश महासचिव किसान प्रकोष्ठ जदयू, मंजेश शर्मा पूर्व प्रदेश महासचिव किसान प्रकोष्ठ जदयू, उने कुमार पूर्व जिला महासचिव पटना नगर निगम जदयू, विजय कुमार चौहान पूर्व जिला महासचिव पटना महानगर जदयू.
जेडीयू से इस्तीफा देकर नई पार्टी का ऐलान
बता दें लंबे समय से जेडीयू से नाराज चल रहे कुशवाहा ने 20 फरवरी को आधिकारिक तौर पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की और नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का गठन किया था.
कुशवाहा को मिली Y + कैटेगरी की सुरक्षा
इस बीच केंद्र सरकार ने उपेंद्र कुशवाहा को Y + कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय ने कुशवाहा को Y+कैटेगरी की यह सुरक्षा IB रिपोर्ट के आधार पर दी है.
Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में कुशवाहा को सुरक्षा में 11 कमांडो तैनात किए जाएंगे हैं. इसमें 5 पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहेंगे और साथ ही 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में सुरक्षा करेंगे.