केवलारी :- सिवनी जिले अंतर्गत विकास खंड केवलारी अंतर्गत गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी गंगाटोला की बैठक 10 अक्टूबर 2021को ग्राम पोतालपानी में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता तिरु हीरा सिंह ककोड़िया,व मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती जी व विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष तिरु ओंकार सिंह तिलगाम, केवलारी ब्लाक संरक्षक तिरु गहनसिंह भलावी जी, ब्लाक अध्यक्ष तिरु मोहन सिंह धुर्वे जी, ब्लाक सचिव तिरु इंदर सिंह तिलगाम, मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह उइके, भरोस उइके,खजान सिंह कुर्वेती, संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह सल्लाम ,मदन सिंह उइके केवलारी नगर कमेटी कोषाध्य
क्ष तिरु सूरज सिंह परते,गंगाटोला सर्किल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तिलगाम, उपाध्यक्ष सरदार सिंह पंद्रे, छींदा सर्किल कमेटी संरक्षक तिरु मेहरु मर्सकोले, उगली सेक्टर उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद परते, सहित क्षेत्रीय सगा जनों की उपस्थिति में सर्वप्रथम प्रकृति शक्ति फड़ापेन की छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर, अतिथि व उपस्थित सगा जनों का हल्दी चांवल का तिलक वंदन कर शुभारंभ किया गया।
बैठक के संचालन कर रहे तिरु रामलाल उइके ने प्रस्तावित विषयों को सबके सक्षम रखा, जिसमें प्रमुख रूप से विषय थे — गोंड समाज को संगठित करने और समाज के सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक के साथ ही गोंड समाज के सर्वांगीण विकास उत्थान के लिए गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के संविधान अनुसार सेक्टर कमेटी पोतालपानी व युवा प्रकोष्ठ का गठन करना और संगठन उद्देश्य व दायित्वों बताना । उक्त विषयों पर उपस्थित सगा जनों ने विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से सेक्टर कमेटी व युवा प्रकोष्ठ ब्लाक/सेक्टर पदाधिकारियों का चयन किया गया।
1-युवा प्रकोष्ठ ब्लाक कमेटी केवलारी चयनित पदाधिकारी
अध्यक्ष स्वरुप मरावी (थावरी),कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश मर्सकोले (लक्खीपड़) को बनाया गया।
2-सेक्टर कमेटी पोतालपानी के चयनित पदाधिकारी गण
संरक्षक हीरा सिंह ककोड़िया (लक्खीपड़),छतर सिंह मरकाम (झोला),अध्यक्ष हीरा सिंह मसराम (पोतालपानी),कार्यवाहक अध्यक्ष महेश कूर्वेती (आलोनी खापा),उपाध्यक्ष-प्रेम सिंह भलावी (तें
तेंदूटोला),शिव लाल परते (कोहका), बसंत परते (मशानबर्रा ),सचिव आनंद सिंह भलावी (तुरंगा), सहसचिव ओंकार सिंह उइके (तेंदूटोला),कोषाध्यक्ष चमरु लाल उइके (लक्खीपड़),प्रवक्ता रामलाल उइके (तुरंगा),संगठन मंत्री नीतेश सैयाम (आलोनी खापा), प्रचार मंत्री राजकुमार परते (कोहका) निवासी को बनाया गया।
3-युवा प्रकोष्ठ सेक्टर कमेटी पोतालपानी पदाधिकारी गण
अध्यक्ष याम सिंह उइके (लक्खीपड़),कार्यवाहक अध्यक्ष चरण उइके (पोतालपानी),उपाध्यक्ष मनोज उइके (तेंदूटोला), सतीश मर्सकोले (बहेरा टोला),सचिव भगतसिंह उइके (पोतालपानी), सहसचिव संजय भलावी (तेंदूटोला),कोषाध्यक्ष प्रदीप उइके (पोतालपानी),प्रवक्ता गनेश मसराम (तुरंगा),मीडिया प्रभारी सुनील उइके (तेंदूटोला),प्रचार मंत्री दिनेश परते (मशानबर्रा), दिनेश मसराम (तेंदूटोला), संगठन मंत्री कमल सिंह भलावी (तुरंगा), आनंद उइके (भादू टोला) निवासी को बनाया गया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष सहित उपस्थित सभी सम्माननीय पदाधिकारियों ने हल्दी चांवल से तिलक वंदन कर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी और नियुक्ति पत्र भी दिए।
अंत में प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती जी ने उपस्थित सगा जनों को संगठन के उद्देश्य और दायित्वों और क्रिया कलापों के बारे में विस्तार से बताया और कहा गोंड समाज महासभा एक सामाजिक संगठन है, कोई राजनीतिक संगठन नहीं है और नहीं किसी राजनीतिक दल,या व्यक्ति के लिए कार्य करता है, यह केवल गोंड समा
ज के सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक विकास उत्थान के साथ ही गोंड गोंडी गोंडवाना, एक समाज-एक रिवाज-एक आवाज बनाने और गोंड समाज की रियासत सियासत और विरासत को बताने, हमें प्रदत्त संवैधानिक अधिकार हक के संरक्षण संवर्धन के लिए कार्य करता है, संगठन में कोई भी गोंड जाति का व्यक्ति चाहे वह किसी भी दल या राजनीतिक विचारधारा हो, संगठन में रह सकता है, बशर्ते वह शुद्ध रूप से सामाजिक सोच वाला हो।
विचारों की श्रृंखला में जिला
उपाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, संरक्षक आदि ने भी अपने अपने विचार रखे और सभी ने गोंड समाज के सर्वांगीण विकास उत्थान के लिए राजनैतिक दल या विचार से ऊपर उठकर एक जुट होकर गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश में जुड़कर जिम्मेदारी लेकर कार्य करने पर जोर दिया