शाहरुख पर आर्यन केस का असर, बायजूस ने रोके ऐड

Mumbai cruise drugs case: Aryan Khan sent to 14-day judicial custody, bail  hearing tomorrow

बायजूस से 3.4 करोड़ की है सालाना डील, ब्रांड एंबेसडर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का फैसला फिलहाल नहीं, बायजू की नेटवार्थ 24,300 करोड़ रुपये
जब से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में हिरासत में लिया गया है, बायजूस ने बॉलीवुड स्टार के ऐड रोक दिये है। इसकी बड़ी वजह दिग्गज एडुटेक ऐप का आईपीओ बताया जा रहा है, जिसके लिये वह अपनी ब्रांड वैल्यू को लेकर कोई चांस नहीं लेना चाहती। फिलहाल यह साफ नहीं है कि क्या आर्यन के केस को लेकर बायजूस ने शाहरुख खान के साथ ब्रांड एंबेसडर का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म करने का फैसला किया है। इस साल अप्रैल में बायजूस की कीमत 16.5 अरब डॉलर (1,24,000 करोड़ रुपये) लगाई गई थी। कंपनी फिलहाल 20-21 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के साथ लगभग 1.5 अरब।

Aryan Khan Drugs Case | Munmun Dhamecha Arbaaz Merchant News and updates |  Model Munmun Dhamicha is the daughter of no parents; Arbaaz Merchant was  once in a relationship with Alaya F


शाहरुख खान के ड्राइवर को समन, ड्रग्स पैडलर अरेस्ट, आर्यन और अरबाज ने ड्रग्स होने की बात मानी

Mumbai cruise drugs case: Another 4 accused sent to NCB custody till 14 Oct


एनसीबी ने शाहरुख खान के ड्राइवर को समन भेजा है। राजेश मिश्रा नाम का यही ड्राइवर आर्यन को क्रूज तक लेकर गया था। जांच एजेंसी को शक है कि क्रूज पर पार्टी में शामिल होने के लिये जो समय आर्यन ने कार में ही ड्रग्स का सेवन किया था। वहीं अरबाज को ड्रग सप्लाई करने वाले ड्रग पैडलर को एनसीबी ने अरेस्ट किया है। क्रूज ड्रग्स केस में यह एनसीबी का 19वीं गिरफ्तारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *