१२ घंटे में पूछे कई सवाल, पुलिस जांच में नहीं किया सहयोग
शनिवार काेे करीब १२ घंटे से अधिक पूछताछ केे बाद आशीष मिश्रा को हिरासत में लिया गया। उन्हें जांच में सहयोग नहींं करने पर हिरासत में लिया गया। आशीष ने कई सवालों के जवाब नहीं दिये। आशीष साथ लाए साक्ष्यों में यह सााफ नहीं कर सका कि वह घटना के समय कहा थाा। साथ लाए वीडियेां में तिकुनिया में घटी हिंसक घटना के समय दंगल में हाेेेने की पुष्टि नहीं हो सकी है।
लखीमपुर खीरी घटना में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में निगरानी समिति (एसआईटी) जांच कर रही है, मंत्री पुत्र एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
इससे पूर्व पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र उर्फ मोनू से लंबी पूछताछ की। आशीष को सोमवार तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने 03 दिन की रिमांड मांगी थी। आशीष के वकील ने पुलिस कस्टडी का विरोध किया। आशीष को लखीमपुर खीरी जेल भेजा गया। सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने सुनवाई होगी।