Japanese Gir Molestation on Holi: दिल्ली के पहाड़गंज (Paharganj) में होली के मौके पर एक जापानी लड़की (Delhi Japani Girl Molestation) से बदसलूकी का मामला सामने आया था. जिसमें कुछ लड़के एक लड़की को जबरदस्ती रंग लगाते दिख रहे थे. होली का वो वीडियो (Paharganj Holi Video) वायरल होने के बाद जापानी लड़की ने अपना हाल बताया है.
Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810
Japanese Gir Molestation case delhi: होली (Holi) के दिन दिल्ली में एक जापानी लड़की के साथ जबरदस्ती और बदसलूकी (Delhi Japani Girl Molestation) का शर्मनाक घटनाक्रम सामने आया था. उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब इस घटना को लेकर जापानी लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर एक पोस्ट किया है. अपने ट्वीट में लड़की ने पूरी घटना को विस्तार से बताते हुए अपने दिल का हाल बयान किया है.
भारत से प्यार करती हूं लेकिन…
लड़कों की बदसलूकी का शिकार लड़की भारत से जा चुकी है. देश छोड़ने से पहले उस लड़की ने अपने एक लंबे चौड़े ट्वीट में पूरी घटना के बारे में बताया और कहा, ‘भारत से प्यार करती हूं और मैं ये भी मानती हूं कि होली एक अच्छा त्योहार है. लेकिन मैंने ये वीडियो इसलिए नहीं पोस्ट किया था कि जैसा उससे संदेश जा रहा था.’
इमोशनल कर गई जापानी लड़की
पीड़िता ने अपनी जापानी भाषा में लिखा, ‘हम ईमानदारी से वीडियो से आहत लोगों से माफी मांगते हैं. जापानी लड़की ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैंने सुना था कि होली पर दिन के समय बाहर जाना महिलाओं के लिए खतरनाक है. जब ये घटना हुई थी तब मैं अपने 35 दोस्तों के साथ थी. उस समय जो हुआ उसका वीडियो मेरी एक जापानी दोस्त ने बना लिया. हमारा होली के बारे में कुछ भी नकारात्मक बताने का इरादा नहीं था. मुझे पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा है और मुझे भारत की हर चीज से प्यार है और यही वजह है कि मैं कई बार भारत आ चुकी हूं.’
पुलिस का एक्शन
वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने फौरन एक्शन लिया था. बताया जा रहा है कि पीड़ित जापानी लड़की बांग्लादेश चली गई है. वीडियो में दिख रहे लड़कों की पहचान अधिकारियों और स्थानीय खुफिया विभाग के गहन प्रयासों के बाद कर ली गई है. मामले में एक नाबालिग समेत तीन लड़कों को पकड़कर पूछताछ की गई है. उन्होंने वीडियो में देखी गई घटना के बारे में स्वीकार किया है. ये सभी पहाड़गंज इलाके के रहने वाले हैं.