Tejasswi Prakash on Break Up Rumour: हाल ही में करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसके बाद से तेजस्वी प्रकाश संग उनके ब्रेकअप की खबरें तेजी से वायरल हुईं लेकिन अब तेजस्वी ने इस पर रिएक्ट किया है और सच बयां कर दिया है.
Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810
Tejasswi Prakash and Karan Kundrra: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के प्यार का आगाज हुआ बिग बॉस सीजन 15 से और अब दोनों एक दूसरे के इश्क में गिरफ्त नजर आते हैं. लेकिन ये क्या साल भर के भीतर ही इनके ब्रेकअप की खबरें भी आने लगीं. हाल ही में करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिससे दोनों के अलग होने की अटकलें लगाई जाने लगीं. आखिरकार जब बात बढ़ी तो अब तेजस्वी प्रकाश ने इस पर रिएक्ट किया है और सारा सच बताया है.
‘मैं अंधविश्वासी हूं’- तेजस्वी
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश से जब इस बारे में बात किया गया तो उन्होंने सारी बातों को क्लियर कर दिया. उन्होंने बताया- ‘मैं प्यार में हूं और थोड़ी अंधविश्वासी हूं इसलिए इस बारे में बात करने से बचती हूं. क्योंकि मुझे ऐसा लगता है जितना इस बारे में बात करूंगी, सुंदर चीजों को नजर लग जाएगी.’
शादी को लेकर साधी है चुप्पी
कुछ समय पहले दोनों के जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की खबर आई थी. कहा गया कि दोनों ने शादी का मन बना लिया है लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण इन्होंने डेट अभी फाइनल नहीं की है. वहीं करण कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो मार्च में भी शादी को तैयार हैं लेकिन उनकी दुल्हनिया के पास समय नहीं है. खैर, अब तेजस्वी ने इस पर भी कहा कि वो अभी इस पर बात नहीं करना चाहतीं. ये जब होगा तो वो इस बारे में जरूर बताएंगीं. लेकिन ब तक इस पर चुप्पी साध कर रखेंगीं.
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों अपने-अपने शोज में बिजी हैं. तेजस्वी नागिन 6 में नजर आ रही हैं तो वहीं करण अपने नए शो तेरे इश्क में घायल में नजर आ रहे हैं. यानि निजी जिंदगी के साथ-साथ दोनों का फोकस प्रोफेशनल लाइफ पर भी है.