Bhabhi Dance Video: वीडियो में भाभी ने बेहद ही शानदार डांस किया है. वह जिस तरीके से एक्सप्रेशन-स्टेप्स कर रही हैं, उसे देखकर लगता है कि वह प्रोफेशनल डांसर हों. गोविंदा के गाने पर भाभी का यह धर्राटेदार डांस देखकर हर कोई उन पर फिदा हो रहा है.
Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810
Bhabhi Dance Video: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का क्रेज लोगों में काफी है. सभी जानते हैं कि उनके गाने, उनके डायलॉग कितने ज्यादा पॉपुलर हैं. गोविंदा का हर स्टाइल आज भी लोगों को बेहद पसंद आता है. फिर चाहे वह उनके बात करने का स्टाइल हो या फिर डांस करने का.
सोशल मीडिया पर आए दिन गोविंदा के गाने ट्रेंड होते रहते हैं लेकिन आज के वीडियो में आप एक भाभी को देखकर हैरान रह जाएंगे. जी हां, इस भाभी ने गोविंदा के गाने पर इतना जानदार डांस किया है कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.
1997 में आई फिल्म हीरो नंबर वन का गाना मैं तुझको भगा लाया तेरे बाप के घर से आज भी लोगों को काफी पसंद आता है. कुछ लोग वायरल होने के लिए उसपर वीडियो आज भी बनाते हैं. इसी गाने पर इस भाभी ने ऐसा कतई जहर डांस किया है कि देखने वाले बस उन्हें देखते ही रह जा रहे हैं. जी हां, कुमार सानू और अलका याज्ञनिक का गाया हुआ यह गाना आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. इस गाने पर लोग वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर खूब शेयर करते हैं.
आज के बारे में वीडियो में भाभी ने बेहद ही शानदार डांस किया है. वह जिस तरीके से एक्सप्रेशन-स्टेप्स कर रही हैं, उसे देखकर लगता है कि वह प्रोफेशनल डांसर हों. गोविंदा के गाने पर भाभी का यह धर्राटेदार डांस देखकर हर कोई उन पर फिदा हो रहा है. उनकी डांसिंग स्किल्स को देखकर हर कोई उनका दीवाना हुआ जा रहा है. कई लोगों ने तो भाभी को रियलिटी शो में शामिल होने की भी सलाह दे डाली है हालांकि इस वीडियो के बाद भाभी के ही और भी डांस वीडियोज उनके टैलेंट को दिखा रहे हैं.
मैं तुझको भगा लाया गाने पर भाभी का ऐसा शानदार डांस का वीडियो आपने पहले शायद ही देखा होगा. यह वीडियो यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.