वैदिक (ASTROLOGY)गणित के अनुसार 13 मार्च, 2023 को मंगल ग्रह का मिथुन राशि में गोचर(Mars Transit) सब बदल देगा. मंगल ग्रह 10 मई तक अब यहीं रहेगें और इन राशियों(ZODIAC SIGN) के लोगों को फायदा मिलेगा.
Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810
Zodiac Sign : वैदिक गणित के अनुसार 16 अक्टूबर 2022 से 13 नंवबंर 2022 तक मंगल वृषभ राशि में गोचर कर रहे थे. लेकिन अब कल यानि की 13 मार्च 2023 को मंगल राशि बदलकर मिथुन राशि में एंट्री लेंगे और अब 10 मई तक इसी राशि में रहकर इन राशियों को फायदा देंगे.
कल यानि की 13 मार्च 2023 को सुबह 05:35 मिनट पर मंगल वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. जिसका सीधा असर 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन ये राशियां ज्यादा प्रभावित होंगी. इन राशियों के जीवन में सुखों की बौछार होगी और ये स्थिति मई के पहले सप्ताह तक यूंही बनी रहेंगी.
तुला(Tula Rashi)
कुंडली में 7वें भाव में मंगल गोचर होगा
लाइफ पार्टनर का सहयोग और वैवाहिक सुख मिलेगा.
बिगड़े काम बनते जाएंगे लेकिन थोड़ा चिड़चिड़ापन हावी होगा.
अविवाहितों की शादी हो सकती है.
अपनी वाणी और व्यवहार को संयमित करें तो ये समय वरदान से कम नहीं है.
सिंह(Singh Rashi)
कुंडली के 11वें भाव में मंगल का गोचर हो रहा है
आपको बिजनेस में मनचाहा धनलाभ होगा.
आपका समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.
परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा.
माता पिता के आशीर्वाद से काम बनेंगे.
मिथुन (Mithun Rashi)
कुंडली के पहले भाव में मंगल गोचर करेंगे.
बिजनेस में कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है.
खूब धनलाभ होगा.
लेकिन किसी बाहरी की बात ना मानें.
आपका गुस्सा सब बिगाड़ सकता है ये याद रखें.
कन्या (Kanya Rashi)
कुंडली के 10वें भाव में मंगल का गोचर होने जा रहा है.
करियर ऊंचाई पर होगा, प्रमोशन मिलेगा.
आपकी सैलरी में इजाफा होगा और आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे.
काम के चलते परिवार को अनदेखा ना करें.
जीवनसाथी को भी कुछ वक्त दें.