Tea Processing Business: देश में चाय के दीवानों की तादाद दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में चाय से जुड़ा बिजनेस करने वाले लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. चायपत्ती का इस्तेमाल पेय पदार्थ के अलावा औषधि के तौर पर भी किया जाता है.
Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810
Tea Leaves Business: अगर आप कोई ऐसा बिजनेस ढूंढ रहे हैं जिससे आप घर बैठे आसानी से हजारों की कमाई कर सकें तो आज हम आपको चायपत्ती के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं. इस बिजनेस को आप कम लागत में शुरू कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. भारत में इसकी काफी डिमांड है और अब कई दूसरे देशों में भी इसकी डिमांड बढ़ गई है.
चाय पत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें?
आप चाय पत्ती का बिजनेस कहीं से भी शुरु कर सकते हैं. किसी भी बिजनेस को करने के लिए आपको उसकी पूरी जानकारी होना जरूरी है. आपको इसके बिजनेस के लिए जगह, समान और लागत इनकी जरुरत होती है.
चाय पत्ती मैन्युफैक्चरिंग के लिए मशीनों की आवश्यकता
1. रोटो रवेन वाली मशीन
2. रोलर सीटीसी मशीन
3. फाइबर एक्स ट्रेक्टर वाली मशीन
4. मेडिळटन स्टर वाली मशीन
5. वाइब्रो सार्टर मशीन
चाय पत्ती कहां से खरीदे
चाय पत्ती को आप अपने आस-पास के दुकान से खरीदकर भी इसका बिजनेस कर सकते हैं. आप किसानों से भी सस्ते रेट में चाय पत्ती खरीदकर बेच सकते हैं.
अपने उत्पाद की मार्केटिंग करें
चाय का उपयोग हर घर में किया जाता है, जिस वजह से इसकी डिमांड काफी ज्यादा है. आप अपने बिजनेस के बारे में अपने आस-पास के लोगों को बता सकते हैं, ज्यादा लोगों को बताना से भी आपकी बिक्री अधिक होगी.
बिजनेस में लगने वाली लागत
इस बिजनेस में आपको अधिक लागत की जरुरत नहीं होती हैं, यह कम लागत में भी शुरू किया जा सकता हैं. अगर आप छोटा बिजनेस करना चाहते हैं तो उसमें आपको कम लागत लगती हैं, केवल आपके 50 से 70 हजार रुपये ही इस बिजनेस में लगेंगे.
कितना होगा मुनाफा
आप किसानों से सस्ते रेट में चाय पत्ती खरीद कर उनकी सफाई करके प्रति किलो के हिसाब से 60 से 70 रुपये कमा सकते हैं, जिसमें आपको अधिक मुनाफा होगा.