अवसर पर समस्त सर्किल कमेटी उगली के अंतर्गत आने वाले ग्राम से सगाजन ग्राम उगली में स्थापित गोंड राजा दलपत शाह की प्रतिमा स्थल पर एकत्रित हो कर सर्वप्रथम गोंड राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया और कलशपूजन, प्रज्वलित कर विशाल रैली,का शुभारंभ किया गया! रैली के साथ डीजे, गोंडी ढोल शहनाई के धुन पर थिरकते युवा ग्राम उगली से होते हुए ग्राम पौड़ी पहुंचे जहां पर ग्राम के सभी देवी देवताओं की पूजा करते हुए, बड़ादेव ठाना स्थल पर पहुंचे और बडादेव गोंगों संपन्न किया गया!
उक्त कार्यक्रम में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती जी, गोंडी भूमका प्रकोष्ठ- के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद परते, उगली सेक्टर अध्यक्ष श्री सहत लाल सरूते, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री शेर सिंह मरावी, विष्णु सिंह उइके सेवा निवृत्त शिक्षक, सरेखा कला सेक्टर अध्यक्ष श्री चेतन सिंह परते, बालाघाट गोंडी भूमका श्री चमार सिंह भलावी, मेहत लाल उइके, केवलारी ब्लॉक युवा प्रकोष्ठ- के प्रवक्ता श्री नीलेश परते, ढुटेरा पांजरा सर्किल कमेटी के युवा प्रकोष्ठ- अध्यक्ष श्री सुरेंद्र परते, जगदीश इनवाती,रतन उइके सहित अन्य आमंत्रित अतिथियों में पीतम सिंह उइके पूर्व मंडी अध्यक्ष केवलारी, श्री गया प्रसाद कुमरे जी,रावेनशाह उइके, मंतलाल पूसाम ,महेंद्र काटेवार, अंशुल मरकाम,वेद सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य श्री आनंद भगत, जनपद सदस्य राम लाल उइके, सरपंच श्री चंद्रभूषण बिसेन, पूर्व सरपंच श्री संतोष तेकाम, आदि क्षेत्रीय जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही !
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में श्री सत्येंद्र भलावी, हरि प्रसाद भलावी, चौधरी उइके, खेलन सिंह भलावी, सीताराम उइके, दिनेश परते, इंद्राज उइके, भंगी लाल उइके, मुलायम सिंह भलावी, मिथलेश उइके, संतोष भलावी, सहित ग्राम कमेटी पौड़ी के समस्त मातृशक्ति पितृ शक्ति, युवाओं, बुजुर्गों की विशेष भूमिका रही!