Venus Transit in Aries 12 March 2023: सांसारिक सुखों की बरसात करने वाले शुक्र ग्रह 12 मार्च को मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. उनके इस गोचर से 4 राशियों की जिंदगी में कई सकारात्मक बदलाव आने जा रहे हैं. उनके घर में धन-दौलत के आगमन के साथ ही कई खुशखबरी भी आएंगी.
Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810
Shukra Rashi Parivartan March 2023: शुक्र ग्रह को प्राकृतिक सौंदर्य और ऐश्वर्य-वैभव का देवता माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुक्र ग्रह जब भी गोचर करते हैं तो उनके प्रभाव से यश की प्राप्ति, जिंदगी में तरक्की, भौतिक सुखों और वैवाहिक जीवन में सुख हासिल हासिल होते हैं. इस बार भी वे 12 मार्च 2023 को सुबह 8 बजकर 13 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसके चलते 4 राशियों पर उनकी कृपा बरसने वाली है. इन राशियों के घरों में लग्जरी चीजों का आगमन होगा और विदेश यात्रा के योग बनेंगे. आइए जानते हैं कि वे 4 राशियां कौन सी हैं.
शुक्र गोचर से प्रभावित होने वाली राशियां
कन्या राशि
इस राशि के लोगों के लिए शुक्र गोचर (Shukra Rashi Parivartan March 2023) काफी फायदेमंद होने जा रहा है. ससुराल पक्ष से आपके संबंध मजबूत होंगे. आपको पैतृक संपत्ति मिल सकती है. आपके आय के स्रोत बढ़ेंगे. आमदनी बढ़ने से धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होगी. परिवार के बड़े लोगों की सेहत को लेकर सतर्क रहें. उनका नियमित चेक अप करवाते रहें.
कुंभ राशि
आप किसी छोटी दूरी की तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. रचनात्मक ढंग से काम करने में सक्षण होंगे. लेखन कार्य में लगे जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा. आप अपने कई अधूरे शौक पूरे कर सकते हैं. अपने गुरू और पैरंट्स का आशीर्वाद मिल सकता है. आध्यात्मिक कार्यों की ओर आपका रुझान हो सकता है.
सिंह राशि
मीडिया, फिल्म और कला क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर (Shukra Rashi Parivartan March 2023) कई नए अवसर लेकर आ रहा है. आप अपने पसंदीदा काम को करियर बना सकते हैं. जो जातक अपनी नौकरी में बदलाव की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है. आपको भाई-बहन का समर्थन और प्रेम मिलेगा.
मेष राशि
शुक्र के राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan March 2023) से जीवन साथी के साथ आपकी ट्यूनिंग बढ़ेगी. आपकी पर्सनेलिटी आकर्षक बनेगी और समाज में मान-बढ़ेगा. आप कई लग्जरी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं. परिवार के लोगों और दोस्तों का आपको पूरा साथ मिलेगा. कोर्ट कचहरी में चल रहे कई मामले आपके फेवर में हल हो सकते हैं.