Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810
Janhvi Kapoor Birthday: उनकी सूरत में उनकी मां की झलक नजर आती है और वह अपनी सीरत भी अपनी मां की तरह मुकम्मल करना चाहती हैं. बात हो रही है बर्थडे गर्ल जान्हवी कपूर की, जिनके किस्से आपको हैरान कर देंगे.
फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर का जन्म 6 मार्च 1997 के दिन मुंबई में हुआ था.
उनकी मां श्रीदेवी अपने जमाने की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक रहीं. साथ ही, बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार भी थीं.
बता दें कि श्रीदेवी भले ही जान्हवी को डॉक्टर बनाना चाहती थीं, लेकिन जान्हवी ने हमेशा अपनी मां की तरह सुपरस्टार बनने का सपना देखा.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जान्हवी अपने मां जैसा सुपरस्टार बनने का सपना देखने के बावजूद अब तक उनकी सिर्फ पांच ही फिल्में देख पाई हैं.
जान्हवी ने भले ही धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया, लेकिन उन्हें सबसे पहले साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ऑफर की गई थी.
महेश बाबू की फिल्म ठुकराने के अलावा जान्हवी ने रोहित शेट्टी की सिंबा में भी काम करने से इनकार कर दिया था.