IND vs AUS: कप्तान रोहित अपने ही दोस्त के लिए बने विलन! टेस्ट सीरीज में एक मौके को तरसता आ रहा नजर

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को कप्तान रोहित ने अभी तक एक भी मौका नहीं दिया है. ये खिलाड़ी पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बना है. 

Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810

IND vs AUS: कप्तान रोहित अपने ही दोस्त के लिए बने विलन! टेस्ट सीरीज में एक मौके को तरसता आ रहा नजर

Ind vs Aus 4th Test Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border–Gavaskar Trophy) के अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं. टीम इंडिया इनमें से 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे है. लेकिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अभी तक अपने एक खास खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं दिया है. ये खिलाड़ी पहली बार ही भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बना है, मगर डेब्यू करने का इंतजार अभी तक खत्म नहीं हुआ है. 

टेस्ट सीरीज में एक मौके को तरसा

इस सीरीज में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) इस सीरीज में अभी तक एक बार भी भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके हैं. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ही टीम की पहली पसंद बने हुए हैं, लेकिन वह बल्ले से कमाल दिखाने में पुरी तरह नाकाम रहे हैं. 

तीनों टेस्ट मैचों में रहे फ्लॉप 

केएस भरत (KS Bharat) इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वहीं, दिल्ली टेस्ट मैच में टीम को केएस भरत (KS Bharat) से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह पहली पारी में 6 रन बनाकर हुए अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केएस भरत (KS Bharat) के बल्ले से नाबाद 23 रन देखने को मिले. इंदौर टेस्ट में भी उनका खराब फॉर्म जारी रहा, केएस भरत (KS Bharat) इस मैच की पहली पारी में 30 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन ही बना सके. वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 3 रन ही निकले. ऐसे में आने वाले मुकाबले में उनकी जगह  ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम में दिखाई दे सकते हैं. 

आखिरी मैच के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *