Aadhaar: ऐसे में अगर आधार कार्ड खो जाए तो टेंशन होने लगती है कि कहीं इसका गलत इस्तेमाल न हो जाए. हम आपको बताते हैं कि अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप कैसे एक एसएमएस (SMS) के जरिए घर बैठे अपना आधार कार्ड लॉक करा सकते हैं. जिससे आपका सारा डेटा सुरक्षित रहेगा और ऑनलाइन फ्रॉड नहीं कर पाएगा.
Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810
Aadhaar Safety Tips: आपने भी आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड की खबरें सुनी होंगी. यह फ्रॉड दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है और ऐसे में अगर आधार कार्ड खो जाए तो टेंशन होने लगती है कि कहीं इसका गलत इस्तेमाल न हो जाए. हम आपको बताते हैं कि अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप कैसे एक एसएमएस (SMS) के जरिए घर बैठे अपना आधार कार्ड लॉक करा सकते हैं. जिससे आपका सारा डेटा सुरक्षित रहेगा और ऑनलाइन फ्रॉड नहीं कर पाएगा.
SMS सर्विस के जरिए कैसे करें आधार नंबर लॉक?
अगर आपका भी आधार कही खो गया है और आपको डर है कि ऑनलाइन फ्रॉड ना हो जाए तो आप घर बैठे असानी से SMS सर्विस के जरिए आधार नंबर लॉक करा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे…
1.आपको मैसेज मे GETOTP आधार नंबर का 4 या 8 नंबर लिखें और इसे 1947 पर भेज दें.
2. फिर आपको लॉकिंग रिक्वेस्ट के लिए > LOCKUIDLast 4 या 8 अंकों का आधार नंबर और OTP को फिर से इसी नंबर पर करके भेज दें.
3. इसके बाद आपके पास कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा.
4. अगर आपने एक बार अपना आधार नंबर लॉक कर दिया इसके बाद आप इसका इस्तेमाल करके कोई भी वेरिफिकेशन नहीं करा सकता है.
SMS के जरिए आधार कार्ड अनलॉक कैसे करें
1. आपको मैसेज मे GETOTP आधार नंबर का 4 या 8 नंबर लिखें और इसे 1947 पर भेज दें
2. फिर आपको अनलॉकिंग रिक्वेस्ट के लिए UNLOCKUIDLAST 4 या 8 अंकों का आधार नंबर और OTP को फिर से इसी नंबर पर करके भेज दें.
3. इसके बाद आपके पास कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा.