लखीमपुर कांड – क्राइम ब्रांच करती रही इतंजार, मंत्रीपुत्र नेपाल फरार

उप्र के लखीमपुर कांड के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा आज शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश नही हुए, वे केंद्रीय गृहराज्‍य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे है । क्राइम ब्रांच ने आशीष के घर नोटिस लगाकर आज सुबह 10 बजे उसे हाजिर होने को कहा था । सूूूूत्रो का कहना है कि आशीष अपने दोस्‍त अंकित दास के साथ नेपाल फरार हो चुका है । अंकित दास पूर्व कांग्रेस नेता अखिलेश दास का भतीजा है । पुलिस दोेनो की तलाश में जुटी है जांच में पहली लोकेशन भोपाल थी जबकि आज सुबह की लोकेशन उत्‍तराखंड के बाजपुरा की बताई जा रही है । पांच दिन पहले चार किसानो को कुचलकर मारने के मामले में आशीष मिश्रा का नाम एफआईआर में बतौर मुख्‍य आरोपी है । इधर सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले में उप्र सरकार से स्‍टेटस रिपोर्ट मांगी है । इस पर कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है ।

दूसरी तरफ आशीष मिश्रा के घर के बाहर भी सन्‍नाटा है । पुलिस ने कल सुप्रीम कोर्ट के सख्‍त रूख के बाद मंत्री के घर के बाहर नोटिस चस्‍पा किया था । पुलिस की तरफ से कल आशीष आईजी लक्ष्‍मी सिंह ने कहा था कि आशीष मिश्रा की तलाश जारी है । यह बयान हैरान करनेे वाला इसलिए था क्‍याेेकि इससे पहले तक आशीष मिश्रा लगातार मीडिया के सामने आकर इंटरव्‍यू दे रहा था । लखीमपुर खीरी कांड में दो आरोपियो आशीष पांडेय और लवकुश को गिरफतार किया गया है दोनो घटना में शामिल थे और घायल भी हुए थे । पुलिस पर दबाव बन रहा था कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद अब तक किसी ने ना तो पूछताछ हुई है और ना ही कोई गिरफतारी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *