उप्र के लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा आज शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश नही हुए, वे केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे है । क्राइम ब्रांच ने आशीष के घर नोटिस लगाकर आज सुबह 10 बजे उसे हाजिर होने को कहा था । सूूूूत्रो का कहना है कि आशीष अपने दोस्त अंकित दास के साथ नेपाल फरार हो चुका है । अंकित दास पूर्व कांग्रेस नेता अखिलेश दास का भतीजा है । पुलिस दोेनो की तलाश में जुटी है जांच में पहली लोकेशन भोपाल थी जबकि आज सुबह की लोकेशन उत्तराखंड के बाजपुरा की बताई जा रही है । पांच दिन पहले चार किसानो को कुचलकर मारने के मामले में आशीष मिश्रा का नाम एफआईआर में बतौर मुख्य आरोपी है । इधर सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले में उप्र सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है । इस पर कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है ।
दूसरी तरफ आशीष मिश्रा के घर के बाहर भी सन्नाटा है । पुलिस ने कल सुप्रीम कोर्ट के सख्त रूख के बाद मंत्री के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया था । पुलिस की तरफ से कल आशीष आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा था कि आशीष मिश्रा की तलाश जारी है । यह बयान हैरान करनेे वाला इसलिए था क्याेेकि इससे पहले तक आशीष मिश्रा लगातार मीडिया के सामने आकर इंटरव्यू दे रहा था । लखीमपुर खीरी कांड में दो आरोपियो आशीष पांडेय और लवकुश को गिरफतार किया गया है दोनो घटना में शामिल थे और घायल भी हुए थे । पुलिस पर दबाव बन रहा था कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद अब तक किसी ने ना तो पूछताछ हुई है और ना ही कोई गिरफतारी ।