TS ECET 2023: उस्मानिया विश्वविद्यालय ने टीएस ईसीईटी 2023 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. टीएस ईसीईटी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- Reported by SACHIN RAI, Dy. Editor, 8982355810
TS ECET 2023 Exam Registration: टीएस ईसीईटी 2023 से जुड़ी अहम सूचना है. दरअसल, उस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने 2 मार्च को तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. ऐसे स्टूडेंट्स जो टीएस ईसीईटी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 2 मई 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इच्छुक स्टूडेंट्स को इसका ऑफिशियल वेबसाइट ecet.tsche.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
टीएस ईसीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन 20 मई 2023 को किया जाएगा. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, स्टूडेंट्स TS ECET 2023 के लिए पंजीकरण 2 मई 2023 तक कर सकते हैं. जो स्टूडेंट्स 2 मई के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें लेट फीस का भुगतान भी करना होगा.
आवेदन शुल्क
टीएस ईसीईटी 2023 परीक्षा के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 900 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क 500 रुपये फीस भरनी होगी.
जानें कितनी देनी होगी लेट फीस
8 मई 2023 तक लेट फीस के रूप में 500 रुपये देना होगा.
12 मई 2023 तक लेट फीस के तौर पर 2,500 रुपये का भुगतान करना होगा.
स्टूडेंट्स यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके टीएस ईसीईटी 2023 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी कर सकते हैं.
ये रही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
सबसे पहले टीएस ईसीईटी 2023 की आधिकारिक वेबसाइट ecet.tsche.ac.in पर जाएं.
TS ECET 2023 आवेदन शुल्क भुगतान लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म को लॉगिन करने और भरने के लिए भुगतान विवरण का उपयोग करें.
टीएस ईसीईटी 2023 आवेदन पत्र में सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
अपनी भुगतान स्थिति चेक करें.
फाइनल सबमिशन लिंक पर क्लिक करें.
डाउनलोड करें और पेज का एक प्रिंटआउट निकाल लें.