Election Results 2023: चुनाव नतीजों से पहले जानें त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड का राजनीतिक गणित

Assembly Election Results 2023:  तीनों राज्‍यों की कुल 178 सीटों पर 811 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला होना है. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नगालैंड  में 27 फरवरी को मतदान हुआ था.

Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810

Election Results 2023: चुनाव नतीजों से पहले जानें त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड का राजनीतिक गणित

Election 2023: पूर्वोत्‍तर के तीन राज्‍यों – त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड  विधानसभा चुनावों के परिणाम आज घोषित होंगे. तीनों राज्‍यों की कुल 178 सीटों पर 811 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला होना है. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नगालैंड  में 27 फरवरी को मतदान हुआ था.

ये चुनाव कई लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. जानते हैं इन चुनावों से जुड़ी सभी जरूरी बातें: –

कितने फीसदी हुई वोटिंग
-त्रिपुरा में 89.95 फीसदी
-नगालैंड  में 84 फीसदी
-ठमेघालय में 76.27 फीसदी

फिलहाल किस राज्य में किसकी है सरकार?
त्रिपुरा में बीजेपी, मेघालय में नेशनल पीपुल्‍स पार्टी (NPP) , नगालैंड  में नॉर्थ ईस्‍ट डेमोक्रेटिक अलायंस (NEDA) की सरकार है.

त्रिपुरा का राजनीतिक गणित?
-राज्य में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं.

-बीजेपी और इंडिजिनस पीपुल्‍स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) का गठबंधन है.

-मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा है.

-तृणमूल कांग्रेस, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी, रिवॉल्‍यूशनरी सोशलिस्‍ट पार्टी, टिपरा मोथा पार्टी, ऑल इंडिया फॉर्वर्ड ब्‍लॉक और सीपीआई (एम-एल) भी मैदान में हैं.

मेघालय
-कुल विधानसभा सीटें – 60 हैं.

-मतगणना 59 सीटों पर होगी.

-सोहिओंग सीट पर वोटिंग स्‍थगित कर दी गई थी. राज्य में पूर्व मंत्री और यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन की वजह यह निर्णय लिया गया.

-नेशनल पीपुल्स पार्टी, बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, गारो नेशनल काउंसिल, वॉयस ऑफ द पीपुल पार्टी सरीखे दल मैदान में हैं.

नगालैंड  
-कुल विधानसभा सीटें – 60.

-मतगणना 59 के लिए होगी.

-अकुलुतो सीट से बीजेपी कैंडिडेट काजेतो किनिमी निर्विरोध जीते थे.

-नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, बीजेपी, नगा पीपुल्स फ्रंट, कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), नैशनल पीपुल्स पार्टी, नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), जेडीयू, आरजेडी और सीपीआई जैसी पार्टियों में मैदान में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *