Lucky Zodiac Sign : ग्रह, नक्षत्र का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव जातकों के जीवन में पड़ता है. जब ग्रहों के संयोग से शुभ योग बनता है तो उस राशि के जातक को मालामाल बनने में बिल्कुल देर नहीं लगती है, पलक झपकते ही इनके जीवन और भविष्य में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं.
Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Lucky Zodiac Sign In Panch Mahapurush Yog : हिंदू धर्म में ग्रह, नक्षत्र का काफी असर राशियों में देखने को मिलता है. ग्रह, नक्षत्र का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव जातकों के जीवन में पड़ता है. जब ग्रहों के संयोग से शुभ योग बनता है तो उस राशि के जातक को मालामाल बनने में बिल्कुल देर नहीं लगती है, पलक झपकते ही इनके जीवन और भविष्य में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं, दरअसल मीन राशि में शुक्र और गुरु ग्रह विराजमान है और ये दोनों ग्रह 12 मार्च तक मीन राशि में विराजमान रहेंगे. 19 फरवरी 2023 से केदार, शंख, शश, ज्येष्ठ और सर्वार्थसिद्धि योग बनाना शुरु हो चुके हैं. इस तरह 5 महायोगों का बना दुर्लभ संयोग 700 साल बाद अपना प्रभाव दिखाएगा, इस योग का शुभ प्रभाव कुछ राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा.
मिथुन राशि ( Gemini Zodiac)
पंचयोग के फलस्वरूप मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ समय की शुरुआत होगी. आप जिन कामों में अपना हाथ अजमाएंगे वो काम सिद्ध होंगे. नौकरी कर रहे जातकों का प्रमोशन होने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. कामकाज में अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा. वही व्यापारियों के लिए यह समय अच्छा है. जो लोग व्यापार करते हैं उनके लिए कोई बड़ा डील मिल सकती है. यह समय धन में वृद्धि के अवसर लेकक आएगा.
सिंह राशि (Leo Zodiac)
पंचयोग के संयोग से सिंह राशि वालों के जातकों का शुभ समय शुरू हो चुका है. इन राशि के लोगों को जीवन के हर क्षेत्र में किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी. साथ ही उनकी आर्थिक समस्याओं का समाधान और सुदृढ़ होगी. सिंह राशि वालों के लिए करियर के मार्ग प्रशस्त होंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय व्यतीत होगा.
धनु राशि (Sagittarius Zodiac)
पंचयोग के फलस्वरूप धनु राशि के जातकों को धन लाभ और करियर में पदोन्नति प्राप्त होगी. इस समय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी. कर्मचारियों को वेतन व पदोन्नति में वृद्धि मिलेगी. धनु जो व्यापार करते हैं उन्हें अचानक धन लाभ प्राप्त होने की संभावना है.
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
पंच महायोग के संयोग से कुंभ राशि के जातकों को अच्छे परिणाम मिलेंग. इस दौरान कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर सुधार होगा. वैवाहिक जीवन में सुख प्राप्त होगा साथ ही पार्टनर के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा. पार्टनरशीप के व्यवसाय में अच्छा धन लाभ होगा. जो लोग नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं उन्हें अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे.