Optical Illusion Picture: इस फोटो में छिपे Snow Leopard को ढूंढकर दिखाइए… याद रहे आपके पास केवल 10 सेकंड का समय है, ताकि यह देखा जा सके आपकी नजरें कितनी पारखी हैं…
Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Picture Puzzle: हम रोजाना अपने रीडर्स के लिए ‘खोजो तो जानें’ सीरीज लेकर आते हैं. इसमें आपको तस्वीरों में छिपे जानवरों या किसी ऑब्जेक्ट को ढूंढना होता है. इससे आपके दिमाग की कसरत भी हो जाती है साथ ही मजा भी खूब आता है. इसके अलावा कॉन्सनट्रेशन लेवल बढ़ाने में भी यह बेहद मददगार है. इस सीरीज में हम आपके लिए एक और नई तस्वीर लेकर आए हैं. यह तस्वीर भी आपकी आंखों और दिमाग की खूब कसरत कराएगी. तो पेश है आज की ‘खोजो तो जानें’ की तस्वीर…
क्या ढूंढना है?
इस तस्वीर में एक Snow Leopard छिपा है, जिसे आपको ढूंढना है. लेकिन ध्यान रहे इसे खोजने के लिए आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है, आपको 10 सेकंड में ढूंढ निकालना है, तो फिर शुरू हो जाइये…