Caste Based Census: अखिलेश यादव ने कहा, ‘जब बिहार में जाति आधारित जनगणना हो सकती है तो उप्र में क्यों नहीं हो सकती. यदि सपा की सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर जाति आधारित जनगणना कराएंगे.’
Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
UP Politics: तीन महीने में कराएंगे उत्तर प्रदेश में जाति आधारित जनगणना कराए जाने की मांग पर समाजवादी रुख जोर-शोर से उठा रही है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राज्य में जाति आधारित जनगणना कराने पर शुक्रवार को पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रूख जानना चाहा.
एक दिन पहले ही उनकी समाजवादी पार्टी (सपा) ने बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में जाति आधारित जनगणना कराने की अपनी मांग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खारिज किये जाने पर विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डाली थी.
योगी आदित्यनाथ सरकार ने कहा था कि जाति आधारित जनगणना कराना केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आता है.
‘सरकार बनी तो कराएंगे जाति आधारित जनगणना’
नोएडा आए अखिलेश यादव ने कहा, ‘जब बिहार में जाति आधारित जनगणना हो सकती है तो उप्र में क्यों नहीं हो सकती. यदि सपा की सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर जाति आधारित जनगणना कराएंगे.’ उन्होंने कहा कि भले ही बीजेपी ने दोबारा सरकार बना ली, पर न तो उसकी राजनीतिक विश्वसनीयता रह गई है और न ही वित्तीय विश्वसनीयता रह गई है क्योंकि सरकार वादे पूरे नहीं कर पा रही है.
सपा अध्यक्ष ने नोएडा के सेक्टर-63 स्थित हजरतपुर-वाजितपुर गांव में पार्टी नेता दिवंगत राजपाल यादव की प्रतिमा का अनावरण किया.
‘बीजेपी बहुत स्मार्ट पार्टी है’
नोएडा आए यादव ने मीडिया से कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बहुत स्मार्ट पार्टी है. बीजेपी अपने उन नेताओं को आगे कर कर रही है जिन्हें उसने कुछ नहीं दिया. जाति आधारित जनगणना पर प्रधानमंत्री एवं (उत्तर प्रदेश के) मुख्यमंत्री का क्या जवाब है. यह ऐसा प्रश्न नहीं है जिसका जवाब छोटे नेता दे सकते हैं, यह नीतिगत विषय है.’
यूपीए सरकार से भी की थी मांग
अखिलेश ने याद किया कि जब केंद्र में कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार थी तब मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं और दक्षिण के कई नेताओं ने जाति आधारित जनगणना के विषय पर कांग्रेस से संपर्क किया था. उन्होंने कहा, ‘यह अलग बात है कि कांग्रेस ने पहले इस मांग को मानने से इनकार कर दिया था. बाद में वह इस मांग पर राजी हो गयी थी लेकिन उसने आंकड़े को सार्वजनिक नहीं किया.’
‘बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटका रही है बीजेपी’
सपा प्रमुख ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जनता का ध्यान बुनियादी मुद्दों से भटकाने की लगातार कोशिश कर रही है.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमें उनके (बीजेपी) बहकावे में नहीं आना है. वर्तमान शासन काल में महंगाई चरम पर है. बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रही है. भ्रष्टाचार बेलगाम है. किसान, नौजवान सहित समाज का हर वर्ग परेशान है.’