भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ पहुंचे. पारिवारिक शादी समारोह में भाग लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज शाम को हनुमानगढ़ पहुंचे.
Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Hanumangarh News : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ पहुंचे. पारिवारिक शादी समारोह में भाग लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज शाम को हनुमानगढ़ पहुंचे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप सहित अन्य भाजपा नेताओं ने नड्डा का जिले की सीमा पर संगरिया के रतनपुरा गांव में स्वागत किया.
इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हनुमानगढ़ क्षेत्र के गांव मैनावाली में राजकीय विद्यालय के नवनिर्मित द्वार का लोकार्पण किया. जेपी नड्डा आज रात्रि को पारिवारिक शादी समारोह में भाग लेंगे और कल सुबह हनुमानगढ़ जंक्शन में किसान संगत दर्शन कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करेंगे वहीं इस दौरान सिख समाज द्वारा नड्डा का स्वागत किया जाएगा.