आज जिला रायसेन तहसील सिलवानी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पूरी ताकत के साथ गरजी युवा शक्ति जिंदाबाद मुख्य अतिथि कुंवर बलबीर सिंह तोमर राष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी अंचल रेपुरा मैं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय कुंवर बलवीर सिंह तोमर जी ने दौरा किया,
माननीय तोमर जी का रैली द्वारा रामपुर, से होते हुए फुलमार, तेंदूखेड़ा, से रेपुरा आगमन हुआ, माननीय तोमर जी का पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया
इसके उपरांत वह आदिवासी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सभी कार्यकर्ता बंधुओं एवं क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासियों से रूबरू हुए तथा सभी आदिवासी बंधुओं से उनके सुख-दुख के हाल-चाल जाने
माननीय तोमर जी ने आदिवासी भाइयों की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा पर चिंता जताई
एवं उनकी समस्याओं का पूर्ण रुप से निराकरण करने का आश्वासन
भी दिया,
तथा सभी को एक साथ संगठित होकर चलने का मंत्र प्रदान किया ,
कार्यक्रम में सिलवानी विधानसभा के अनेक आदिवासी अंचल के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे