Budhaditya Rajyog in Kumbh 2023: ज्योतिष के अनुसार इस महीने 27 फरवरी 2023 को बुध ग्रह गोचर करने जा रहा है. बुध का कुंभ में प्रवेश बुधादित्य योग बनाएगा जो 3 राशि वालों को बहुत शुभ फल देगा.
Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Mercury Transit 2023 in Hindi: ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य राजयोग को बेहद शुभ माना गया है. जब सूर्य और बुध किसी राशि में युति करते हैं तो बुधादित्य राजयोग बनता है. 27 फरवरी 2023 को बुध गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और सूर्य से युति करेंगे. यह युति 15 मार्च 2023 तक रहेगी, इसके बाद सूर्य मीन राशि में गोचर कर जाएंगे. कुंभ राशि में बन रहा बुधादित्य योग सभी राशियों पर असर डालेगा लेकिन 3 राशि वालों के लिए विशेष शुभ फल देगा. आइए जानते हैं कि बुधादित्य राजयोग किन राशि वालों को शुभ फल देगा.
बुध गोचर का राशियों पर शुभ असर
वृष राशि: बुध गोचर से बन रहा बुधादित्य राजयोग वृष राशि के जातकों को बहुत लाभ देगा. नौकरी में तरक्की मिलेगी. नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं. किसी बड़ी कंपनी से मोटे सैलरी पैकेज का ऑफर आएगा. जो लोग ट्रांसफर चाहते हैं, उनकी इच्छा पूरी होगी. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. व्यापार में मुनाफा होगा. इनकम बढ़ेगी. राजनीति में सक्रिय लोगों को लाभ होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और बुध गोचर करके सूर्य से युति करेंगे. लिहाजा बुधादित्य राजयोग सिंह राशि के जातकों को बहुत लाभ देगा. इन लोगों की पार्टनर से अच्छी बनेगी. साझेदारी के काम में लाभ होगा. बड़ी डील पक्की हो सकती है. कोई शुभ समाचार मिलेगा. रिश्ता पक्का हो सकता है.
मकर राशि: बुध के राशि परिवर्तन से बन रहा बुधादित्य राजयोग मकर राशि वालों को तगड़ा धन लाभ करवा सकता है. इन जातकों को अटका हुआ पैसा मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय बढ़ सकती है. विदेश से लाभ होगा. जिन लोगों का काम विदेश से जुड़ा है, उन्हें विशेष लाभ होगा. जिन लोगों को पार्टनर नहीं मिला है, उनके जीवन में पार्टनर की एंट्री हो सकती है. शादी तय हो सकती है.