Shamita Shetty Dating: शमिता ने ट्विटर पर लिखा कि वो सिंगल और खुश हैं. शमिता ने अपने ट्विटर हैंडल पर डेटिंग की खबरों पर गुस्सा जताते हुए कहा, मुझे सोसाइटी के खराब माइंडसेट पर गुस्सा आता है. यहां एक इंसान के हर एक्शन को जज किया जाता है.
Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Shamita Shetty Love Life: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) फेम शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्ख़ियों में रहती हैं. हाल ही में शमिता का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें टीवी एक्टर आमिर अली के साथ शमिता की नजदीकियां देखकर सब चौंक गए थे. यह वीडियो एक रेस्तरां के बाहर का था जिसमें शमिता अपनी कार का इंतजार करती नजर आती हैं और तभी आमिर आते हैं और उन्हें बाहों में भरकर ले जाते हैं और कार के पास छोड़ देते हैं. इसके बाद शमिता उन्हें गुडबाय किस देती हैं. इस वीडियो के सामने आते ही दोनों की डेटिंग की खबरों को हवा मिली लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दे दिया है.
शमिता को आया गुस्सा
शमिता ने ट्विटर पर लिखा कि वो सिंगल और खुश हैं. शमिता ने अपने ट्विटर हैंडल पर डेटिंग की खबरों पर गुस्सा जताते हुए कहा, मुझे सोसाइटी के खराब माइंडसेट पर गुस्सा आता है. यहां एक इंसान के हर एक्शन को जज किया जाता है और दकियानूसी सोच से हर बात को देखा जाता है. बिना रियलिटी चेक के ऐसा करने का हक किसके पास है? ये सही वक्त है कि हमें अपने दिमाग को खोल लेना चाहिए! मैं सिंगल हूं और खुश हूं. इस देश में कई और मुद्दे हैं और हमें उनपर फोकस करना चाहिए.
राकेश बापट को कर चुकीं डेट
आपको बता दें कि शमिता 43 साल की हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. बिग बॉस 15 में पार्टिसिपेट करने के दौरान उनकी नजदीकियां राकेश बापट से बढ़ी थीं. दोनों ने कुछ महीनों तक एक दूसरे को डेट किया. शो में इनकी नजदीकियां काफी परवान चढ़ी थीं लेकिन घर से बाहर आने के कुछ समय बाद ही इनका ब्रेकअप हो गया.प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो शमिता इन दिनों अपनी नई फिल्म द टेनेंट की वजह से चर्चा में हैं.