Neha Dhupia statement on Shah Rukh Khan: नेहा धूपिया ने अपनी फिल्म ‘जूली’ की रिलीज के समय कहा था कि, ‘यां तो सेक्स बिकता है या शाहरुख़ खान’. नेहा का यह पुराना बयान वापस चर्चाओं में आ गया है और नेहा ने ये भी कहा है कि ये बात 20 साल बात भी सही है.
Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Neha Dhupia Statement on Pathaan Success: शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का ज़बरदस्त रिस्पोंस देखने को मिल रहा है. फिल्म ने कमाई के नए रिकार्ड्स बना दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पठान ने महज 4 दिनों में 429 करोड़ रुपए (वर्ल्डवाइड कलेक्शन) की कमाई की है. यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ खान की बादशाहत कायम है. इस बीच जहां सोशल मीडिया पर ‘पठान’ और किंग खान लगातार ट्रेंड हो रहे हैं वहीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी शाहरुख़ को लेकर दिए अपने एक पुराने बयान के चलते चर्चाओं में आ गईं हैं. असल में साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म जूली की रिलीज के समय नेहा धूपिया ने एक बयान दिया था जो एक बार फिर वायरल रहा है.