राम की व्याख्या अपनी अनुकूलता अनुसार कर रहे हैं लोग-सुभाष जायसवाल जिला अध्यक्ष जे डी यू

जबलपुर | जबलपुर में आज गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जनता दल यूनाइटेड द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित का राम के चरित्र के बारे में मीडिया के समक्ष अपना उद्बोधन जबलपुर के जिला अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने अपना साक्षात्कार दिया उन्होंने बताया कि राम का चरित्र आज की कलयुग में अपने अपने हिसाब से लोग परिभाषित कर रहे हैं लेकिन राम क्या है यह कोई समझ नहीं पा रहा है राम की आड़ में लोग अपना राजनीतिक फायदा उठाने में लगे हुए हैं गांधी जी के राम कौन से हैं वर्तमान राजनीतिक पार्टियों के नाम कौन से हैं कथा जो धार्मिक पाखंड में लगे हुए हैं उनके नाम कौन से हैं यह समझ से परे है इन सारी राम के प्रति श्रद्धा ना होते हुए स्वार्थ बस किए जा रहा है उनका अनुसंधान और विचार जनमानस को झकझोर रहे हैं जबकि राम समाज निर्माण सहित जनमानस के दिल में बैठे हुए हैं लेकिन उनके प्रति जो भारतीयों में श्रद्धा होना चाहिए वह इन लोगों की वजह से गिरावट की ओर ले जा रही है और फूट डालने की राजनीति परीक्षित हो रही है ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि राम चरित्र निर्माण के व्यक्तित्व हैं जो वाल्मीकि रामायण से लेकर तुलसीदास की रामायण एकरूपता को परिभाषित करते हैं और समाज को जोड़ने का उनका जो लक्ष्य था वह आज भी जीवित है राम ने कभी भी राज्य नहीं किया लेकिन फिर भी रामराज्य की कल्पना की जाती है जिसमें जिसमें समाज के प्रत्येक मनुष्य को जोड़ने की ताकत है राम वह चरित्र है जो देवना होकर एक साधारण मनुष्य के जीवन जीने की शैली है राम को भगवान भले कोई ना माने लेकिन वह उनका चरित्र एक साधारण मनुष्य की जीवन शैली को प्रतिपादित करता है इसमें किसी भी मनुष्य को भ्रामक ता की ओर नहीं जाना चाहिए और ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए जो राम के नाम का फायदा उठाना चाह रहे हैं यही प्रत्येक मनुष्य का लक्ष होना चाहिए कि हमको अपने माता-पिता परिवार और समाज के प्रति जो दायित्व हैं उनका निर्माण कैसे करना है वह प्रत्येक मनुष्य को आज करना चाहिए जो नहीं हो रहा है राम को गहराई से समझने की जरूरत है एक साधारण व्यक्ति होते हुए भी उन्होंने असाधारण चरित्र निर्माण की बात समाज के सामने रखिए जिसका चरित्र सही नहीं है उसका भविष्य भी सही नहीं है इस बात को भारतीय समाज को समझना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *