Sapna Choudhary Song Latest: पवन सिंह संग खूब गदर मचाने के बाद अब सपना चौधरी का नया गाना लोगों को भा गया है. जिसमें हरियाणवी देसी क्वीन के तेवर देखते ही बन रहे हैं.
Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Sapna Choudhary New Song: सपना चौधरी यूं तो हरियाणवी स्टार हैं लेकिन हाल ही में उनका भोजपुरी गाना देख लोग हैरान रह गए. सपना इस गाने में सुपरस्टार पवन सिंह संग नजर आई थीं. दोनों की जोड़ी और ये गाना दोनों ही लोगों को खूब भाया. वहीं अब उनका बैक टू बैक एक और गाना रिलीज हो गया है. हालांकि ये भोजपुरी नहीं बल्कि हरियाणवी ही है. जिसे तेरा गिरकाना ठीक नहीं टाइटल से रिलीज किया गया है. इस गाने में सपना विवेक राघव संग नजर आ रही हैं.
इस गाने में सपना का वही देसी अवतार देखने को मिल रहा है जिसके लिए वो जानी जाती हैं और खूब तारीफ पाती हैं. गाने मे सपना मेले पहुंच जाती हैं जहां विवेक उन्हें देख लट्टू हो जाते हैं. लेकिन हरियाणवी देसी क्वीन खूब नखरे दिखाती हैं और खूब तेवर दिखाते हुए उन्हें प्यार के लिए तड़पा देती हैं.
पवन सिंह भी खूब जमाई जोड़ी
तीन दिन पहले ही सपना चौधरी का पवन सिंह के साथ एक गाना रिलीज हुआ जिसमें उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. सपना को बिहार में भी हमेशा से ही खूब प्यार मिलता रहा है. यहां पर उनके स्टेज शो भी जबरदस्त हिट रहते हैं. वहीं पवन सिंह से पहले वो खेसारी लाल यादव संग भी जोड़ी जमाती हुईं नजर आई थीं और अब जब पहली बार वो पवन सिंह के साथ दिखीं तो लोगों को भा गईं. लहंगा लहक जाई जबरदस्त हिट हो गया है.
सोशल मीडिया क्वीन हैं सपना
वैसे सपना चौधरी को सोशल मीडिया क्वीन कहें तो कुछ गलता ना होगा. यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक ये हसीना छाई रहती है. उनके गाने जहां धूम मचाते हैं तो सपना की रील्स को भी खूब प्यार दिया जाता है. वो अपने हर लेटेस्ट गाने पर वीडियो शेयर करती हैं जिस पर भी फैंस अपना प्यार लुटाना नहीं भूलते.